सभी महत्वपूर्ण Modern IndianHistory GK Hindi से संबधित प्रश्न उत्तर अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Modern Indian History GK से संबधित प्रश्न पूछे जाते है। इन सभी Hindi प्रश्नो का संग्रहण निम्नलिखित है :
Q.91
महारानी विक्टोरिया ने भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश ताज के नियंत्रण में लेने की घोषणा कब की थी ?
A
1 नवम्बर 1858
B
31 दिसंबर 1857
C
6 जनवरी 1958
D
17 नवंबर 1859
Ans:-(A) 1 नवम्बर 1858
Q.92
निम्नलिखित में कौन-सा आयोग 1857 के विद्रोह के दमन के बाद भारतीय फौज के नव संगठन से संबंधित है ?
A
पब्लिक सर्विस आयोग
B
पील आयोग
C
हंटर आयोग
D
साइमन कमीशन
Ans:-(B) पील आयोग
Q.93
कलकत्ता में एशियाटिक सोसाइटी की स्थापना के समय बंगाल का गवर्नर कौन था ?
A
लॉर्ड कार्नवालिस
B
लॉर्ड वेलेजली
C
लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स
D
लॉर्ड बेंटिक
Ans:-(C) लॉर्ड वारेन हेस्टिंग्स
Q.94
‘सुरक्षा प्रकोष्ट’ की नीति संबंधित है ?
A
लॉर्ड डलहौजी से
B
लॉर्ड हेस्टिंग्स से
C
वॉरेन हेस्टिंग्स से
D
हेनरी लॉरेंस से
Ans:-(C) वॉरेन हेस्टिंग्स से
Q.95
किसने बंगाल में द्वैध-शासन प्रणाली को समाप्त किया ?
A
रॉबर्ट क्लाइव
B
वॉरेन हेस्टिंग्स
C
लॉर्ड कार्नवालिस
D
कोई नहीं
Ans:-(B) वॉरेन हेस्टिंग्स
Q.96
किस पर ब्रिटिश संसद में महाभियोग का मुकदमा चलाया गया था ?
A
सर जॉन शोर
B
लॉर्ड क्लाइव
C
वॉरेन हेस्टिंग्स
D
जनरल डायर
Ans:-(C) वॉरेन हेस्टिंग्स
Q.97
भारत में न्यायिक संगठन की स्थापना किसने की ?
A
लॉर्ड मेयो
B
लॉर्ड कार्नवालिस
C
लॉर्ड एटली
D
लॉर्ड कर्जन
Ans:-(B) लॉर्ड कार्नवालिस
Q.98
लॉर्ड कार्नवालिस की कब्र कहां स्थित है ?
A
गाजीपुर
B
बलिया
C
वाराणसी
D
गोरखपुर
Ans:-(A) गाजीपुर
Q.99
लॉर्ड वेलेजली की सहायक संधि को स्वीकार करने वाला पहला मराठा सरदार था ?