आधुनिक भारतीय इतिहास प्रश्नोत्तरी

Q.111 भारत में कर्जन के प्रशासन की तुलना औरंगजेब से किसने की थी ?
A बी. जी. तिलक
B जी. के. गोखले
C दादाभाई नौरोजी
D एनी बेसेंट
Ans:- (D) एनी बेसेंट
Q.112 निम्न में से कौन भारत का एकमात्र यहूदी वायसराय था ?
A लॉर्ड कर्जन
B लॉर्ड कैनिंग
C लॉर्ड इर्विन
D लॉर्ड रीडिंग
Ans:- (D) लॉर्ड रीडिंग
Q.113  ब्रिटिश भारत की राजधानी का कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरण किसके काल में क्रियान्वित हुआ ?
A लॉर्ड मिंटो
B लॉर्ड हार्डिंग
C लॉर्ड चेम्सफोर्ड
D लॉर्ड रीडिंग
Ans:- (B) लॉर्ड हार्डिंग
Q.114 निम्न में किस वर्ग को सर्वप्रथम पश्चिमी सभ्यता ने प्रमाणित किया ?
A कुलीन जमींदार
B नवीन धनवान व्यापारी
C शिक्षित हिन्दू मध्यम वर्ग
D शिक्षित मुसलमान
Ans:- (C) शिक्षित हिन्दू मध्यम वर्ग
Q.115 दिए गए महापुरूषों में से कौन भारतीय जागृति का जनक कहलाता है ?
A विवेकानन्द
B राजा राममोहन राय
C रविन्द्रनाथ टैगोर
D दयानन्द सरस्वती
Ans:- (B) राजा राममोहन राय
Q.116  भारतीय राष्ट्रवाद का जनक किसे माना जाता है ?
A गोपाल कृष्ण गोखले
B बाल गंगाधर तिलक
C सुरेन्द्रनाथ बनर्जी
D इनमें से कोई नहीं
Ans:- (D) इनमें से कोई नहीं
Q.117  किसको ‘भारतीय पुनर्जागरण का पिता’ कहा जाता है ?
A राजा राममोहन राय
B दयानन्द सरस्वती
C स्वामी विवेकानन्द
D रामकृष्ण परमहंस
Ans:- (A) राजा राममोहन राय
Q.118 भारतीय राष्ट्रवाद का पैगबर किसे माना जाता है ?
A एम के गांधी
B राममोहन राय
C रविन्द्रनाथ टैगोर
D दयानन्द सरस्वती
Ans:- (B) राममोहन राय
Q.119 राजा राममोहन राय द्वारा स्थापित प्रथम संस्था थी ?
A ब्रह्म समाज
B आत्मीय सभा
C ब्रह्म सभा
D कोई नहीं
Ans:- (B) आत्मीय सभा
Q.120 राजा राममोहन राय द्वारा ब्रह्म समाज की स्थापना की गई ?
A 1816 ई. में
B 1820 ई. में
C 1828 ई. में
D 1830 ई. में
Ans:- (C) 1828 ई. में