आधुनिक भारतीय इतिहास प्रश्नोत्तरी

Q.141  ‘गुलामगिरी’ का लेखक कौन था ?
A बी. आर. अम्बेडकर 
B ज्योतिबा फुले
C महात्मा गांधी
D पेरियार
Ans:- (B) ज्योतिबा फुले
Q.142 राधास्वामी सत्संग के संस्थापक कौन थे ?
A हरिदास स्वामी
B शिवदयाल साहब
C शिवनारायण अग्निहोत्री
D स्वामी श्रद्धानंद
Ans:- (B) शिवदयाल साहब
Q.143 महाराष्ट्र के किस सुधारक को लोकहितवादी कहा जाता था ?
A एम. जी. रानाडे
B गोपाल कृष्ण गोखले
C पंडित रामाबाई
D गोपाल हरि देशमुख
Ans:- (D) गोपाल हरि देशमुख
Q.144 ‘लोक हितवादी’ उपनाम से किसे जाना जाता था ?
A गोपाल हरि देशमुख को
B महादेव गोविंद रानाडे को
C ज्योतिबा फुले
D बाल गंगाधर तिलक
Ans:- (A) गोपाल हरि देशमुख को
Q.145 19वीं सदी के महानतम पारसी समाज सुधारक थे ?
A सर जमशेदजी
B सर रूस्तम बहरामजी
C नवलजी टाटा
D बहरामजी एम. मालाबारी
Ans:- (D) बहरामजी एम. मालाबारी
Q.146  शारदा अधिनियम के अंतर्गत लड़कियों एवं लड़कों के विवाह की न्यूनतम आयु क्रमशः कितनी निर्धारित की गई थी ?
A 12 एवं 16 
B 14 एवं 18
C 15 एवं 21
D 16 एवं 22
Ans:- (B) 14 एवं 18
Q.147 ‘थियोसोफिकल सोसाइटी’ की स्थापना किसने की ?
A मैडम एच. पी. ब्लावेट्स्की
B राजा राममोहन राय
C महात्मा गांधी
D स्वामी विवेकानन्द
Ans:- (A) मैडम एच. पी. ब्लावेट्स्की
Q.148  गोपाल कृष्ण गोखले ने किस वर्ष में भारत सेवक मंडल की स्थापना की ?
A 1902
B 1903
C 1904
D 1905
Ans:- (D) 1905
Q.149  बहुजन समाज का संस्थापक कौन था ?
A श्री नारायण गुरू
B मुकुन्दराव पाटिल
C डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
D बी. आर. शिंदे
Ans:- (B) मुकुन्दराव पाटिल
Q.150  दार-उल-उलूम की स्थापना की थी ?
A मौलवी शिब्ली नुमानी ने
B मौलवी हुसैन अहमद ने
C मौलवी अबदुल्लाह चक्रल्वी ने
D कोई नहीं
Ans:- (A) मौलवी शिब्ली नुमानी ने