आधुनिक भारतीय इतिहास प्रश्नोत्तरी

Q. 151 “1924 का बंगाल का तारकेश्वर आंदोलन” निम्न में से किसके विरूद्ध था ?
A मंदिरों में भ्रष्टाचार
B साम्प्रदायिकता
C हिंसा
D कोई नहीं
Ans:- (A) मंदिरों में भ्रष्टाचार
Q.152  हाली पद्धति संबंधित थी ?
A बंधुआ मजदूर से
B किसानों के शोषण से
C छुआछूत से
D अशिक्षा से
Ans:- (A) बंधुआ मजदूर से
Q.153 निम्नलिखित नेताओं में किसने क्रांतिकारी संगठन अभिनव भारत समाज की स्थापना की ?
A भगत सिंह
B विनायक दामोदर सावरकर
C बारींद्र कुमार घोष
D पुलिन बिहारी
Ans:- (B) विनायक दामोदर सावरकर
Q.154 भारत में अंग्रेजों ने प्रथम मदरसा कहाँ स्थापित किया था ?
A मद्रास
B बम्बई
C अलीगढ़
D कलकत्ता
Ans:- (D) कलकत्ता
Q.155  ‘एशियाटिक सोसाइटी ऑफ बंगाल के सस्थापक थे ?
A सर विलियम जोन्स
B विल्किंस
C मैक्समूलर
D जेम्स प्रिंसेप
Ans:- (A) सर विलियम जोन्स
Q.156 वाराणसी में प्रथम संस्कृत महाविद्यालय की स्थापना किसने की थी ?
A जोनाथन डंकन
B वॉरेन हेस्टिंग्स
C लार्ड मैकाले
D बंकिमचन्द्र
Ans:- (A) जोनाथन डंकन
Q.157 निम्नलिखित अंग्रेजों में से कौन था जिसने सर्वप्रथम.” भगवतगीता ” का अंग्रेजी में अनुवाद किया था ?
A विलियम जॉस
B चार्ल्स विल्किंस
C एलेक्जेंडर कनिंघम
D कोई नहीं
Ans:- (B) चार्ल्स विल्किंस
Q.158  ब्रिटिश सरकार के किस अधिनियम ने सबसे पहली बार भारत में शिक्षा के लिए एक लाख रूपये दिए थे ?
A वुड्स का डिस्पैच, 1854
B चार्टर अधिनियम, 1813
C चार्टर अधिनियम, 1853
D भारतीय परिषद अधिनियम, 1892
Ans:- (B) चार्टर अधिनियम, 1813
Q.159  हंटर कमीशन की रिपोर्ट में विकास पर विशेष जोर दिया गया ?
A बालिकाओं की शिक्षा को
B उच्च शिक्षा को
C प्राथमिक शिक्षा को
D तकनीकी शिक्षा को
Ans:- (C) प्राथमिक शिक्षा को
Q.160 सैंडलर आयोग संबंधित था ?
A न्यायपालिका
B राजस्व प्रशासन
C शिक्षा
D पुलिस प्रशासन
Ans:- (C) शिक्षा