आधुनिक भारतीय इतिहास प्रश्नोत्तरी

Q.241 गांधीजी को वन मैन बाळंडरी फोर्स, कहकर किसने संबोधित किया ?
A चर्चिल ने
B एटली ने
C मांउटबेटन ने
D साइमन ने
Ans:- (C) मांउटबेटन ने
Q.242 रौलेट एक्ट भारत में लागू किया गया था ?
A सन् 1909 में
B सन् 1919 में
C सन् 1930 में
D सन् 1930 में
Ans:- (B) सन् 1919 में
Q.243 जब रौलेट एक्ट पारित हुआ था, उस समय भारत का वायसराय कौन था ?
A लॉर्ड इरविन
B लार्ड रीडिंग
C लॉर्ड चेम्सफोर्ड
D लॉर्ड वेवेल
Ans:- (C) लॉर्ड चेम्सफोर्ड
Q.244 जलियावाला बाग हत्याकाण्ड हुआ ?
A 5 मई, 1918
B 1 अप्रैल, 1919
C 13 अप्रैल, 1919
D 29 अप्रैल, 1919
Ans:- (C) 13 अप्रैल, 1919
Q.245 किसके द्वारा जलियावाला कांड के विरोध में ‘सर’ की उपाधि त्यागी गई ?
A महात्मा गांधी
B जवाहरलाल नेहरू
C रवीन्द्रनाथ टैगोर
D तेज बहादुर सा
Ans:- (C) रवीन्द्रनाथ टैगोर
Q.246 हंटर आयोग की नियुक्ति की गई थी ?
A काली कोठरी घटना के बाद
B जलियावाला बाग हत्याकांड के बाद
C 1857 के विद्रोह के बाद
D बंगाल के विभाजन के बाद
Ans:- (B) जलियावाला बाग हत्याकांड के बाद
Q.247 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पहला असहयोग आंदोलन किस वर्ष में शुरू किया था ?
A 1917
B 1918
C 1920
D 1928
Ans:- (C) 1920
Q.248 ‘एक वर्ष में स्वराज’ का नारा गांधीजी ने कब दिया ?
A दांडी मार्च के समय
B अहसयोग आंदोलन के समय
C सविनय अवज्ञा आंदोलन के समय
D गोलमेज सम्मेलन के समय
Ans:- (B) अहसयोग आंदोलन के समय
Q.249  ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गांधी को जो उपाधि दी थी और जिसे उन्होंने असहयोग आंदोलन में वापस कर दिया, वह थी ?
A हिंद केसरी
B केसर-ए-हिंद
C रायबहादुर
D राइटच ऑनरबल
Ans:- (B) केसर-ए-हिंद
Q.250 किस घटना के कारण गांधीजी ने असहयोग आंदोलन वापस लिया था ?
A काकोरी कांड
B चौरी-चौरा कांड
C जलियावाला बाग कांड
D मुजफ्फरपुर कांड
Ans:- (B) चौरी-चौरा कांड