सभी महत्वपूर्ण Modern IndianHistory GK Hindi से संबधित प्रश्न उत्तर अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Modern Indian History GK से संबधित प्रश्न पूछे जाते है। इन सभी Hindi प्रश्नो का संग्रहण निम्नलिखित है :
Q.41
उन्नीसवीं शताब्दी के दौरान होने वाले “वहाबी आंदोलन” का मुख्य केंद्र था ?
A
लाहौर
B
पटना
C
पुणे
D
अमृतसर
Ans:-(B) पटना
Q.42
कूका आंदोलन को किसने संगठित किया ?
A
गुरू रामदास
B
गुरू राम सिंह
C
गरू नानक
D
गुरु गोविंद सिंह
Ans:-(B) गुरू राम सिंह
Q.43
पागलपंथी विद्रोह वस्तुतः एक विद्रोह था ?
A
भीलो का
B
गारों का
C
गोंडो का
D
कोलियों का
Ans:-(B) गारों का
Q.44
निम्न में से कौन फराजी विद्रोह का नेता था ?
A
आगा मुहम्मद रजा
B
शमशेर गाजी
C
दादू मियां
D
वजीर अली
Ans:-(C) दादू मियां
Q.45
फराजी कौन था ?
A
हाजी शरिअतुल्लाह के अनुयायी
B
दादू के अनुयायी
C
आर्य समाज के अनुयायी
D
मुस्लिम लीग के अनुयायी
Ans:-(A) हाजी शरिअतुल्लाह के अनुयायी
Q.46
वेलु थम्पी ने अंग्रेजों के विरुद्ध आंदोलन का नेतृत्त्व किया था ?
A
केरल में
B
महाराष्ट्र में
C
मैसूर में
D
तेलंगाना में
Ans:-(A) केरल में
Q.47
महाराष्ट्र में रामोसी कृषक जत्था किसने स्थापित किया था ?
A
न्यायमूर्ति रानाडे
B
गोपाल कृष्ण गोखले
C
बासुदेव बलवंत फड़के
D
ज्योतिबा फूले
Ans:-(C) बासुदेव बलवंत फड़के
Q.48
निम्न के से कौन-सा स्थान गढ़करी विद्रोह का केंद्र था ?