आधुनिक भारतीय इतिहास प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Modern Indian History GK Hindi से संबधित प्रश्न उत्तर अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Modern Indian History GK से संबधित प्रश्न पूछे जाते है। इन सभी Hindi प्रश्नो का संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.61 मंगल पांडे कहाँ के विप्लव से जुड़े है ?
A बैरकपुर
B मेरठ
C दिल्ली
D कोई नहीं
Ans:- (C) दिल्ली
Q.62 1857 के विद्रोह के दौरान बहादुर शाह ने किसे ‘साहब-ए-आलम बहादुर’ का खिताब दिया था ?
A अजीमुल्लाह
B विरजिस कादिर
C बख्त खान
D कोई नहीं
Ans:- (C) बख्त खान
Q.63  1857 की क्रांति का प्रमुख कारण क्या था ?
A जन आक्रोश
B सैनिक असंतोष
C ब्रिटिश सम्राज्य
D कोई नहीं
Ans:- (D) कोई नहीं
Q.64 1857 की क्रांति सर्वप्रथम कहाँ से प्रारंभ हुई ?
A लखनऊ
B झाँसी
C मेरठ
D कानपुर
Ans:- (C) मेरठ
Q.65 1857 के स्वाधीनता संग्राम का प्रतीक था ?
A कमल और रोटी
B बाज
C रूमाल
D दो तलवारें
Ans:- (A) कमल और रोटी
Q.66 1857 के संग्राम के निम्नलिखित केन्द्रों में से सबसे पहले अंग्रेजों ने किसे पुनः अधिकृत किया ?
A झाँसी
B मेरठ
C दिल्ली
D कानपुर
Ans:- (C) दिल्ली
Q.67 1857 के स्वाधीनता संघर्ष की वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जन्मस्थली है ?
A आगरा
B झाँसी
C वाराणसी
D वृन्दावन
Ans:- (C) वाराणसी
Q.68 1857 के बरेली विद्रोह का नेता कौन था ?
A खान बहादुर
B कुंवर सिंह
C मौलवी अहमदशाह
D विरजिस कादिर
Ans:- (A) खान बहादुर
Q.69 महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि कहाँ स्थित है ?
A मंडला
B मांडू
C जबलपुर
D ग्वालियर
Ans:- (D) ग्वालियर
Q.70  रानी लक्ष्मीबाई को अंतिम युद्ध में सामना करना पड़ा ?
A यूरोज
B नील
C गफ
D हैबलॉक
Ans:- (A) यूरोज