आधुनिक भारतीय इतिहास प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Modern Indian History GK Hindi से संबधित प्रश्न उत्तर अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Modern Indian History GK से संबधित प्रश्न पूछे जाते है। इन सभी Hindi प्रश्नो का संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.81  निम्नलिखित में से कौन असम में 1857 की क्रांति का नेता था ?
A दीवान मनिराम दत्त
B कंदपेश्वर सिंह
C पुरंदर सिंह
D कोई नहीं
Ans:- (A) दीवान मनिराम दत्त
Q.82 1857 की क्रांति मे अंग्रेजों व जोधपुर की संयुक्त सेना को पराजित करने वाला था ?
A तात्या टोपे
B टोंक के नवाब वजीर खाँ
C महाराज रामसिंह
D आउवा के ठाकुर कुशल सिंह
Ans:- (D) आउवा के ठाकुर कुशल सिंह
Q.83  कौन सा स्थल राजस्थान में 1857 की क्रांति का केन्द्र नहीं था ?
A अजमेर
B नीमच
C जयपुर
D आऊवा
Ans:- (C) जयपुर
Q.84 कौन 1857 के विद्रोह में अंग्रेजों का सबसे कट्टर दुश्मन था ?
A मौलवी अहमदुल्लाह शाह
B मौलवी इदादुल्लाह
C मौलवी फज्जेहक खैराबादी
D नवाब लियाकत अली
Ans:- (A) मौलवी अहमदुल्लाह शाह
Q.85 1857 के विद्रोह को किस उर्दू कवि ने देखा था ?
A मीर तकी मीर
B जोक
C गालिव
D इकबाल
Ans:- (C) गालिव
Q.86 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
A लार्ड डलहौजी
B लार्ड मिंटो
C लार्ड कैनिंग
D कोई नहीं
Ans:- (C) लार्ड कैनिंग
Q.87 1857 विद्रोह के समय बैरकपुर में कौन ब्रिटिश कमाण्डिंग ऑफोर्सेर था ?
A हेनरी लॉरेन्स
B कर्नल फिनिस
C हैरसे
D सर व्हीलर
Ans:- (C) हैरसे
Q.88 1857 के विद्रोह के समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन था ?
A चर्चिल
B पामर्टन
C एटली
D ग्लेडस्टेन
Ans:- (B) पामर्टन
Q.89  1857 के संग्राम को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का नाम किसने दिया ?
A वी. ए. स्मिथ
B पी. ई. रॉबर्ड्स
C वी. डी. सावरकर
D उपर्युक्त सभी
Ans:- (C) वी. डी. सावरकर
Q.90 भारतीय स्वाधीनता आंदोलन का सरकारी इतिहासकार था ?
A आर. सी. मजूमदार
B ताराचंद्र
C वी. डी. सावरकर
D एस. एन. सेन
Ans:- (D) एस. एन. सेन