सभी महत्वपूर्ण Physics GK in Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Physics GK in Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में संग्रहण निम्नलिखित है :
Q.21
शुष्क वायु में ध्वनि की चाल है ?
A
1,80,000 किमी/सेकण्ड
B
6,400 किमी/सेकण्ड
C
332 मी/सेकण्ड
D
764 मी/सेकण्ड
Ans:-(C) 332 मी/सेकण्ड
Q.22
स्त्रियों की ध्वनि पतली होती है, क्योंकि ?
A
स्त्रियों की ध्वनि का तारत्व अधिक होता है
B
स्त्रियों की ध्वनि का तारत्व कम होता है
C
स्त्रियों की ध्वनि की तीव्रता अधिक होती है
D
स्त्रियों की ध्वनि की तीव्रता कम होती है
Ans:-(A) स्त्रियों की ध्वनि का तारत्व अधिक होता है
Q.23
स्पष्ट प्रतिध्वनि सुनने के लिए श्रोता एवं परावर्तक के बीच की दूरी होनी चाहिए ?
A
25 मी
B
17 मी
C
12 मी
D
9 मी
Ans:-(B) 17 मी
Q.24
निम्न में से किस विद्युत चुम्बकीय तरंग की वेधन क्षमता सर्वाधिक है ?
A
एक्स-किरणें
B
पराबैंगनी किरणें
C
गामा किरणें
D
उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:-(C) गामा किरणें
Q.25
किस तापमान पर सेण्टीग्रेड एवं फॉरेनहाइट तापमापियों के मान एक समान होते हैं ?
A
39°C
B
-40°C
C
-49°C
D
98.6°F
Ans:-(B) -40°C
Q.26
ऊष्मा का S| मात्रक है ?
A
सेल्सियस
B
फॉरेनहाइट
C
जूल
D
वाट
Ans:-(C) जूल
Q.27
मानव शरीर का ताप होता है ?
A
37°C
B
98.6°F
C
99.6F
D
‘a’ एवं ‘b’ दोनों
Ans:-(D) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों
Q.28
किस ताप पर पानी का आयतन न्यूनतम एवं घनत्व अधिकतम होता है ?
A
4°C
B
0°C
C
7°C
D
5°C
Ans:-(A) 4°C
Q.29
निम्न में से किस पदार्थ की विशिष्ट ऊष्मा सबसे अधिक है ?