सभी महत्वपूर्ण Physics GK in Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Physics GK in Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में संग्रहण निम्नलिखित है :
Q.31
ठोस में ऊष्मा का संचरण मुख्यत: किस विधि से होता है ?
A
विकिरण
B
संवहन
C
चालन
D
उपरोक्त तीनों विधियों से
Ans:-(C) चालन
Q.32
उबलते जल की अपेक्षा भाप से जलने पर अधिक कष्ट होता है, क्योंकि जल की अपेक्षा भाप की गुप्त ऊष्मा ?
A
कम होती है
B
अधिक होती है
C
एक समान होती है
D
नहीं होती है
Ans:-(B) अधिक होती है
Q.33
सूर्य से पृथ्वी पर ऊष्मा का संचरण किस विधि के द्वारा होता है ?
A
चालन
B
संवहन
C
विकिरण
D
उपरोक्त तीनों विधियों से
Ans:-(C) विकिरण
Q.34
प्रकाश है ?
A
अनुप्रस्थ तरंग
B
अनुदैर्ध्य तरंग
C
विद्युत चुम्बकीय तरंग
D
‘a’ एवं ‘C’ दोनों
Ans:-(D) ‘a’ एवं ‘C’ दोनों
Q.35
किस माध्यम में प्रकाश की चाल सर्वाधिक होती है ?
A
पानी
B
निर्वात
C
काँच
D
इनमें से कोई नहीं
Ans:-(B) निर्वात
Q.36
निर्वात में प्रकाश की चाल होती है ?
A
180000 किमी/सेकण्ड
B
360000 किमी/सेकण्ड
C
300000 किमी/सेकण्ड
D
1120 किमी/सेकण्ड
Ans:-(C) 300000 किमी/सेकण्ड
Q.37
किस रंग के प्रकाश का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है ?
A
लाल
B
आसमानी
C
पीला
D
बैंगनी
Ans:-(D) बैंगनी
Q.38
किस रंग के प्रकाश का अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है ?