भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी

सभी महत्वपूर्ण Physics GK in Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Physics GK in Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में  संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.41 वाहनों की हैडलाइट में किस दर्पण का उपयोग किया जाता है ?
A अवतल
B उत्तल
C समतलावतल
D उभयोत्तल
Ans:- (A) अवतल
Q.42 वाहनों में पीछे का दृश्य देखने के लिए चालक की सीट के पास किस दर्पण का उपयोग किया जाता है ?
A अवतल
B उत्तल
C समतलावतल
D साधारण
Ans:- (B) उत्तल
Q.43 आकाश में तारे टिमटिमाते क्यों दिखते हैं ?
A प्रकाश के अपवर्तन के कारण
B प्रकाश के परावर्तन के कारण
C प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
D प्रकाश के पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण
Ans:- (A) प्रकाश के अपवर्तन के कारण
Q.44 सूर्य से प्राप्त रंगों में किस रंग का विक्षेपण सर्वाधिक होता है ?
A लाल
B नारंगी
C पीला
D बैंगनी
Ans:- (D) बैंगनी
Q.45 प्राथमिक रंग किसे कहा जाता है  ?
A नीला
B लाल
C हरा
D तीनों को
Ans:- (D) तीनों को
Q.46 मनुष्य की आँखों में किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब निम्न में से किस भाग पर बनता है ?
A कॉर्निया
B रेटिना
C पिउपिल
D कोई नहीं
Ans:- (B) रेटिना
Q.47 निकट दृष्टिदोष दूर करने के लिए किस लेन्स का प्रयोग किया जाता है ?
A उत्तल
B अवतल
C समतल
D बेलनाकार
Ans:- (B) अवतल
Q.48 दूर दृष्टिदोष दूर करने के लिए किस लेन्स का प्रयोग किया जाता है ?
A उत्तल
B अवतल
C समतल
D बाइफोकल
Ans:- (A) उत्तल
Q.49 सामान्य आँख के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी कितनी होती है  ?
A 10 सेमी
B 15 सेमी
C 20 सेमी
D 25 सेमी
Ans:- (D) 25 सेमी
Q.50 अन्तरिक्ष यात्री को आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है ?
A नीला
B हरा
C उजला
D काला
Ans:- (D) काला