सभी महत्वपूर्ण Physics GK in Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Physics GK in Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में संग्रहण निम्नलिखित है :
Q.51
प्रतिरोध का मात्रक होता है ?
A
ऐम्पियर
B
ओम
C
अर्ग
D
जूल
Ans:-(B) ओम
Q.52
निम्न में से कौन अर्द्ध-चालक है ?
A
सिलिकॉन
B
जर्मेनियम
C
आयरन
D
‘a’ एवं ‘b’ दोनों
Ans:-(D) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों
Q.53
विद्युत बल्ब के भीतर ?
A
निर्वात् रहता है
B
वायु भरी रहती है
C
निष्क्रिय गैस भरी रहती है
D
हाइड्रोजन भरी रहती है
Ans:-(C) निष्क्रिय गैस भरी रहती है
Q.54
बिजली के फ्यूज का तार किससे बना होता है ?
A
ताँबे से
B
टिन से
C
ताँबा एवं टिन की मिश्र धातु से
D
लोहे एवं पीतल की मिश्र धातु से
Ans:-(C) ताँबा एवं टिन की मिश्र धातु से
Q.55
ट्रान्सफॉर्मर एक ऐसा यन्त्र है जो ?
A
उच्च AC वोल्टेज को निम्न AC वोल्टेज में बदलता है
B
निम्न AC वोल्टेज को उच्च AC वोल्टेज में बदलता है
C
सिर्फ AC (प्रत्यावर्ती धारा) प्रयुक्त होता है
D
उपरोक्त सभी
Ans:-(D) उपरोक्त सभी
Q.56
घरों में फ्यूज किस क्रम में जोड़े जाते हैं ?
A
श्रेणीक्रम में
B
समान्तर क्रम में
C
किसी भी क्रम में
D
किसी क्रम में नहीं
Ans:-(A) श्रेणीक्रम में
Q.57
घरों में पंखा, बल्ब आदि उपकरण किस क्रम में लगे होते हैं ?
A
समान्तर क्रम में
B
श्रेणीक्रम में
C
किसी भी क्रम में
D
किसी क्रम में नहीं
Ans:-(A) समान्तर क्रम में
Q.58
इन्वर्टर एक ऐसा यन्त्र है जो ?
A
AC वोल्टेज को DC वोल्टेज में बदलता है
B
DC वोल्टेज को AC वोल्टेज में बदलता है
C
सिर्फ DC वोल्टेज में प्रयुक्त किया जाता है
D
‘a’ एवं ‘b’ दोनों
Ans:-(D) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों
Q.59
स्थायी चुम्बक बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
A
नर्म लोहा
B
जर्मेनियम
C
सिलिकॉन
D
इस्पात
Ans:-(D) इस्पात
Q.60
विद्युत चुम्बकीय प्रेरण सिद्धान्त के प्रतिपादक थे ?