भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी

Q.81 किसी गैस की प्रत्यास्थता सीमा ?
A परम शून्य ताप पर होती है
B होती है
C आदर्श गैस की होती है
D नहीं होती है
Ans:- (D) नहीं होती है
Q.82 रडार के आविष्कारक कौन थे ?
A जे० एच० वान टैसेल
B बिल्हेलम के० रौन्टजन
C पी०टी० फार्क्सवर्थ
D ए० एच० टेलर एवं लियो सी० याँग
Ans:- (D) ए० एच० टेलर एवं लियो सी० याँग
Q.83 पर्वतों पर आच्छादित हिम, सूर्य की गर्मी द्वारा एक साथ न पिघलने का कारण है ?
A यह अति कठोर हो जाती है
B यह सूर्य से प्राप्त अधिकांश ऊष्मा को परावर्तित कर देती है
C इसकी विशिष्ट ऊष्मा क्षमता कम होती है
D इसमें संगलन की गुप्त ऊष्मा उच्च होती है
Ans:- (B) यह सूर्य से प्राप्त अधिकांश ऊष्मा को परावर्तित कर देती है
Q.84 परमाणु-पाइल का प्रयोग कहाँ होता है ?
A एक्स-किरणों के उत्पादन में
B नाभिकीय विखण्डन के प्रचलन में
C ताप-नाभिकीय संलयन के प्रचलन में
D परमाणु-त्वरण में
Ans:- (B) नाभिकीय विखण्डन के प्रचलन में
Q.85  ध्वनि की गति सबसे तेज होती है ?
A जल में
B वायु में
C ग्लिसरीन में
D काँच में
Ans:- (D) काँच में
Q.86 निम्नलिखित में से किसमें सर्वोच्च विशिष्ट ऊष्मा का मान होता है ?
A काँच
B सीसा
C ताँबा
D जल
Ans:- (A) काँच
Q.87  विकृति विज्ञानी प्रयोगशालाओं में प्रयुक्त सूक्ष्मदर्शी कैसा प्रतिबिम्ब बनाता है ?
A आवर्धित, आभासी, सीधा (ऊर्ध्वशीर्षी) प्रतिबिम्ब
B ह्वासमान, वास्तविक और सीधा प्रतिबिम्ब
C आवर्धित, आभासी और प्रतिलोमित प्रतिबिम्ब
D ह्वासमान, आभासी और सीधा प्रतिबिम्ब
Ans:- (B) ह्वासमान, वास्तविक और सीधा प्रतिबिम्ब
Q.88 कोई भी नाव डूब जाएगी, यदि वह पानी हटाती है, अपने ?
A आयतन के बराबर
B भार के बराबर
C पृष्ठ भाग के बराबर
D घनत्व के बराबर
Ans:- (A) आयतन के बराबर
Q.89 यदि किसी पदार्थ के यंग प्रत्यास्थता गुणांक का मान शून्य है, तो पदार्थ की अवस्था होनी चाहिए ?
A ठोस
B ठोस परन्तु चूर्ण
C गैस
D कोई नहीं
Ans:- (C) गैस
Q.90 द्रव के लिए प्वॉइसन निष्पत्ति का मान नहीं होता है, क्योंकि ?
A आकार निश्चित नहीं है
B आयतन अधिक रहता है
C ठोस की तुलना में घनत्व कम होता है
D उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans:- (A) आकार निश्चित नहीं है