Reasoning Mock Test in Hindi

Online Reasoning Mock Test in Hindi : आप सभी स्टूडेंट्स के लिए हम ऑनलाइन रीजनिंग मॉक टेस्ट हिंदी में लेकर आये है। सभी प्रश्नो को आप यहाँ फ्री में ऑनलाइन प्रैक्टिस कर सकते है।

Reasoning Mock Test in Hindi

  • इस Mock Test में 40 रीजनिंग प्रश्न पूछे जायेगे जिसको करने के लिए आपको 15 मिनट्स का समय मिलेगा।
  • प्रत्येक प्रश्न के चार ऑप्शन दिए जायेगे जिसमे से आपको किसी एक ऑप्शन को टिक करना होगा।
  • सभी प्रश्नो के उत्तर देने के पश्चात आप अपना रिजल्ट देख सकते है।
  • अंत में आप सभी को प्रश्नो के सही उत्तर बता दिए जायेगे।
/40

Reasoning mock test in Hindi

Reasoning mock test helps us to increase our knowledge

1 / 40

एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए सुधीर ने कहा- इसकी माँ मेरे पिता के पुत्र की पत्नी है। मेरा न तो कोई भाई है और न ही कोई बहन। अतः, वह व्यक्ति मेरा कौन है?

2 / 40

E = 5 AMENDMENT = 89, at SECRETARY = ?

3 / 40

मछली : गलफड़ा : : मानव : ?

4 / 40

रंग : चित्रकला

5 / 40

नीचे दिये गये प्रत्येक प्रश्न में कुछ शब्द दिये गये हैं। उन्हें एक सार्थक अनुक्रम में सजाएँ ।
(1) वर्षा (2) बिजली चमक (3) मेघ गर्जन (4) मेघ (5) पौधा ( 6 ) हरियाली

6 / 40

औषधि : रोगी : शिक्षा : ?

7 / 40

उषा पंक्ति के दाहिने से नौवे स्थान पर, किन्तु बांये से 38 वें स्थान पर है। पंक्ति में कुल कितने छात्र और छात्राएं है?

8 / 40

त्यौहार : मनाना

9 / 40

एक कक्षा में 60 विद्यार्थी हैं, जिनमें लड़कियों की संख्या लड़कों की संख्या से दुगुनी है। श्रेणी में ऊपर से श्याम को सत्रहवाँ स्थान प्राप्त हुआ। यदि 9 लडकियाँ श्याम से आगे हैं तो श्याम के पीछे श्रेणी में कितने लड़के हैं?

10 / 40

यदि अंग्रेजी वर्णमाला के सभी अक्षर व्युत्क्रम में लिखे जाएँ, तो दाएँ से 20वें एवं बाएँ से 21 वें अक्षर के ठीक मध्य में कौन-सा अक्षर आएगा?

11 / 40

दिये गये प्रश्न में कुछ शब्द दिये गये हैं। उन्हें एक सार्थक अनुक्रम में सजाएँ।
(1) नवजात शिशु ( 2 ) किशोर (3) मृत्यु (4) यौवन (5) बुढ़ापा

12 / 40

3 बजे घड़ी में घण्टे की सुई पूर्व दिशा में तो मिनट की सुई किस दिशा में होगी?

13 / 40

यदि BAT = 69 और BOOK = 172, तो PEN = ?

14 / 40

एक महिला ने एक आदमी की ओर संकेत करते हुए कहा, वह मेरे पिता का एकमात्र दामाद है। वह महिला उस आदमी से कैसे सम्बन्धित है?

15 / 40

नीचे दिये गये प्रत्येक प्रश्न में कुछ शब्द दिये गये हैं। उन्हें एक सार्थक अनुक्रम में सजाएँ ।
(1) मकान गिरना (2) राहत ( 3 ) गृह-निर्माण (4) भूकम्प (5) मरना

16 / 40

अमृता अपने घर से निकलर पूर्व दिशा की ओर चलती है | पूरी यात्रा के दौरान वह चार बार बाएं ओर पांच बार दाएं घूमता है तो बताओं अन्त में वह कौनसी दिशा में जा रहा है?

17 / 40

एक पंक्ति में बायें से रमा का स्थान 12वाँ और रेखा का स्थान दायें से 20वाँ है आपस में अदल-बदल करने पर रमा का स्थान बायें से 22वाँ हो जाता है तो पंक्ति में विद्यार्थियों की संख्या कितनी है?

18 / 40

किसी घड़ी में 4.30 बजे हैं। यदि मिनट की सूई पूर्व दिशा की ओर है, तो घण्टे की सूई किस दिशा में होगी?

19 / 40

चिड़िया : मछली :: हवाई जहाज : ?

20 / 40

BD की माँ है। और C, D भाई -H, E की बेटी है, जबकि D, E की पत्नी, तब E का C से क्या सम्बन्ध है?

21 / 40

धागा : कपड़ा :: तार : ?

22 / 40

महासागरः प्रशान्त :: द्वीप : ?

23 / 40

आघात : तंत्रिका

24 / 40

राय देना : माँगना :: लेना : ?

25 / 40

निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक उत्तर के रूप में चार विकल्प दिए गए हैं। सर्वोपयुक्त विकल्प को छांटिए । फिल्म निर्माता का सम्बन्ध फिल्म से है, तो वही सम्बन्ध वास्तुविद् का ....से है।

26 / 40

Choose missing term from options.: A, Z, X, B, V, T, C, R, ?, ?

27 / 40

निम्नलिखित प्रश्नों में प्रत्येक उत्तर के रूप में चार विकल्प दिए गए हैं। सर्वोपयुक्त विकल्प को छांटिए। फूल का जो सम्बन्ध कली से है, वही सम्बन्ध पौधा का....... से है।

28 / 40

नम्य : अनम्य : : आत्मविश्वास : ?

29 / 40

सभी भिखारी गरीब है। यदि यह कथन सत्य है, तो निम्नलिखित विकल्पों में से कौन सा निष्कर्ष सही है?

30 / 40

जुलूस : राह :: पृथ्वी : ?

31 / 40

घड़ी : समय :: बैरोमीटर : ?

32 / 40

यदि बल्ला रैकेट है, रैकेट फुटबॉल है, फुटबॉल शटल है व शटल लूडो है, लूडो कैरम। तो क्रिकेट किसके साथ खेला जाता है?

33 / 40

संगीत : कान :: नृत्य : ?

34 / 40

A की माता B के पिता की एक मात्र पुत्री | B की पत्नी से A का क्या संबंध?

35 / 40

विस्तृत : धारिता / आयतन :: अपर्याप्त / अल्प : ?

36 / 40

P, Q का भाई है। R, Q की माँ है | S, R का पिता है | T,S की माँ है तो यह बताईये कि P का T से क्या सम्बन्ध है?

37 / 40

50 सदस्यों वाली पंक्ति में अमर का स्थान दसवाँ है। दूसरी ओर से उसका स्थान कौन-सा होगा?

38 / 40

एक व्यक्ति एक तस्वीर की ओर इशारा कर कहता है, यह मेरे पिता के बड़े भाई की पोती है, तो वह फोटो उस आदमी से कैसे सम्बन्धित है?

39 / 40

A, D का भाई है । B, D का पिता है। B और C बहने है। A का C से क्या सम्बन्ध है?

40 / 40

चन्द्रमा : पृथ्वी

Your score is

0%