Reasoning Questions in Hindi – रीजनिंग प्रश्नोत्तरी
सभी महत्वपूर्ण Reasoning Questions in Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Reasoning Questions in Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में संग्रहण निम्नलिखित है :
Q.111
खतरे में सदैव सम्मिलित होता है ?
A
दुश्मनी
B
आक्रमण
C
डर
D
सहायता
Ans:-(C) डर
Q.112
दौड़ के लिए आवश्यक है ?
A
पंच
B
दर्शक
C
प्रतिद्वंदी
D
पुरस्कार
Ans:-(C) प्रतिद्वंदी
Q.113
एक पंखे में सदैव होता है ?
A
बटन
B
ब्लेड
C
धारा
D
तार
Ans:-(B) ब्लेड
Q.114
एक कार में सदैव होता है ?
A
चालक
B
ढक्कन
C
तहबंद
D
पहिया
Ans:-(D) पहिया
Q.115
एक घड़ी प्रातः 8 बजे का समय दर्शा रही है। घड़ी में अपराहन के 2 बजे तक घण्टे की सई कितने अंश घूमेगी ?
A
144°
B
150°
C
168°
D
180°
Ans:-(D) 180°
Q.116
8:30 बजे मिनट एवं घण्टे वाली सूई के बीच कितने अंश का कोण बनेगा ?
A
80°
B
75°
C
60°
D
105°
Ans:-(B) 75°
Q.117
यदि घण्टे की सूई 10° (अंश का कोण) घुमाती है, तो उसी समयावधि में मिनट की सुई कितने अंश कोण से घुमेगी ?
A
110°
B
100°
C
120°
D
240°
Ans:-(C) 120°
Q.118
यदि सेकण्ड की सूई 300° (अंश का कोण) घुमती है, तो उसी समयावधि में मिनट की सूई कितने अंश कोण से घुमेगी ?
A
50°
B
45°
C
10°
D
5°
Ans:-(D) 5°
Q.119
4 बजकर 15 मिनट पर दोनों सइयाँ आपस में कितने अंश का कोण बनाएँगी ?
A
38.5°
B
35°
C
37.5°
D
75°
Ans:-(C) 37.5°
Q.120
अजय अपने घर से बस स्टॉप के लिए रोज के नियत समय से 15 मिनट पहले निकला, और वह 10 मिनट में बस स्टॉप पहुँचा। वह बस स्टॉप 8 बजकर 40 मिनट पर पहुंचा, तो बतायें कि वह प्रतिदिन घर से कितने बजे बस स्टॉप के लिए निकलता है ?