Reasoning Questions in Hindi – रीजनिंग प्रश्नोत्तरी
सभी महत्वपूर्ण Reasoning Questions in Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी प्रकार की परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Reasoning Questions in Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। इन सभी प्रश्नो का हिंदी में संग्रहण निम्नलिखित है :
Q.71
एक दो पटरियों वाले रेल-मार्ग पर, दो रेलगाड़ियाँ, 200 किमी. दूरी के दो स्टेशनों से, एक ही समय पर छूटती हैं। उनमें रेलगाड़ी A पश्चिम की ओर 50 किमी./घं. की गति से. दूसरी विपरीत दिशा वाली रेलगाड़ी B पूर्व की ओर 40 किमी./घं. की गति से चलती है। तदनुसार, 3 घंटे बाद उनके बीच की दूरी कितनी रह जाएगी ?
A
30 किमी.
B
50 किमी.
C
60 किमी.
D
70 किमी.
Ans:-(D) 70 किमी.
Q.72
A. B, C, D और E उत्तर की ओर मुँह करके एक पंक्ति में खड़े हैं। A,C से 20 मीटर बायीं ओर खड़ा है। D, E से 20 मीटर दायीं तथा C से 50 मीटर दायीं ओर खड़ा है। B, D के दायीं ओर 20 मीटर की दूरी पर है। A और B के बीच कितनी दूरी है ?
A
70 मीटर
B
80 मीटर
C
90 मीटर
D
100 मीटर
Ans:-(C) 90 मीटर
Q.73
A की ओर देखकर B ने कहा “तुम्हारी माँ, मेरी माँ की छोटी बहन है।” तदनुसार, A का B से क्या संबंध है ?
A
मौसा
B
पिता
C
कज़िन
D
भतीजा
Ans:-(C) कज़िन
Q.74
मैथ्यू ने अपने मित्र श्याम से एक फोटोग्राफ की ओर इशारा करते हुए कहा, “उस लड़की का पिता मेरी माता की इकलौता संतान है” वह फोटोग्राफ किसका है ?
A
मैथ्यू की भतीजी का
B
मैथ्यू की माता का
C
मैथ्यू की पुत्री का
D
मैथ्यू की बहन का
Ans:-(C) मैथ्यू की पुत्री का
Q.75
बस में एक लड़की की ओर इशारा करते हुए एक आदमी ने अपने मित्र से कहा, “वह मेरे पिता की पत्नी के इकलौते पुत्र की पुत्री है”। लड़की उस आदमी से किस प्रकार संबंधित है ?
A
चचेरा
B
माता
C
पुत्री
D
बहन
Ans:-(C) पुत्री
Q.76
एक फोटाग्राफ की ओर देखते हुए एक व्यक्ति ने कहा, “मेरा कोई भाई या बहन नहीं है किन्तु इस मनुष्य का पिता मेरे पिता का पुत्र है।” वह व्यक्ति किसके फोटाग्राफ को देख रहा था ?
A
अपने पुत्र का
B
अपने भतीजे का
C
अपने पिता का
D
अपने स्वयं का
Ans:-(D) अपने स्वयं का
Q.77
एक कैदी ने उससे मिलने आए लड़के को जेलर से परिचय कराते हुए कहा, “मेरा कोई भाई या बहन तो है नहीं, यह लड़का मेरे पिता के पुत्र का पुत्र है” लड़का उनका कौन है ?
A
भतीजा
B
पुत्र
C
चचेरा भाई
D
चाचा
Ans:-(B) पुत्र
Q.78
रवि के पिता का एक पुत्र रोहित है जिसकी एक बुआ लक्ष्मी है जिनके पति राव के ससुर मोहन हैं। मोहन का रवि से क्या संबंध है ?
A
भतीजा
B
दादा
C
पुत्र
D
चाचा
Ans:-(B) दादा
Q.79
रामू की माता ने रामू से कहा, “मेरी माता का एक बेटा है जिसका पुत्र अच्युत है।” अच्युत का रामू के साथ क्या सम्बन्ध है ?
A
मामा
B
भतीजा
C
ममेरा भाई
D
भाई
Ans:-(C) ममेरा भाई
Q.80
एक फोटो की ओर संकेत करते हुए विकास ने कहा, “वह मेरे दादा के इकलौते पुत्र की पुत्री है।” विकास का फोटो वाली लड़की से क्या संबंध है ?