hp folk art traditions

लोककला एवं परम्पराएँ

इस पोस्ट में हिमाचल प्रदेश के लोककला एवं परम्पराएँ (HP folk art traditions) से सम्बंधित प्रश्न और उत्तर के बारे में बताया गया है। सभी प्रकार की परीक्षाओ में हिमाचल प्रदेश से संबधित जानकारी हर बार पूछी जाती है जिसमे HP folk art भी शामिल होता है। इसलिए यह जानकारी परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है।

निम्नलिखित महत्वपूर्ण सभी प्रश्न उनके उत्तर के साथ उपलब्ध करवाए गए है जो आपके ज्ञान में बढ़ोतरी करने के साथ आपके लक्ष्य को आसानी से प्राप्त करने में मदद करेंगे।


HP folk art traditions | हिमाचल प्रदेश के लोककला एवं परम्पराएँ


Q.1 हिमाचल प्रदेश से संबंधित निम्नलिखित में से किस व्यक्ति का नाम गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकार्ड्स में नहीं है ?
A रंजीत सिंह
B मदन सिंह
C तिलक राज
D गुरिंदर जीत आसी
Ans:- (A) रंजीत सिंह
Q.2 सुप्रसिद्ध राजा संसारचंद, जो पहाड़ी क्षेत्र में विशाल हिन्दू साम्राज्य की स्थापना करना चाहता था, वह कहां का शासक था ?
A जसवान
B कांगड़ा
C चम्बा
D गुलेर
Ans:- (C) चम्बा
Q.3 पराशर कौन थे ?
A ऋषि
B राजा
C वैज्ञानिक
D इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A) ऋषि
Q.4 डलहौजी नगर से लगभग ग्यारह मील की दूरी पर वह कौन-सा स्थान है जो हिमाचल के सुन्दर स्थानों में से एक है ?
A खजियार
B भागसूनाथ
C नग्गर
D सतधार
Ans:- (A) खजियार
Q.5 हिमाचल के किस जिले में ‘तरना देवी का मंदिर’ स्थित है ?
A मंडी
B कांगड़ा जिले में
C बिलासपुर
D शिमला
Ans:- (A) मंडी
Q.6 कांगड़ा से लगभग बीस मील की दूरी पर कौन-सा प्रसिद्ध मंदिर स्थित है जिसमें एक ज्वाला लगातार निकलती रहती है ?
A नैना देवी मन्दिर
B ज्वालमुखी मंदिर
C मोडुला देवी का मंदिर
D बैजनाथ मंदिर
Ans:- (B) ज्वालमुखी मंदिर
Q.7 हिमाचल प्रदेश में ‘मनु महाराज का मन्दिर’ कहां स्थित है ?
A मनाली के पास
B मंडी के पास
C कांगड़ा के पास
D शिमला में
Ans:- (A) मनाली के पास
Q.8 हिमाचल प्रदेश में जमलू देवता का प्रधान मन्दिर कहां पर स्थित है ?
A मलाना घाटी में
B कुल्लू घाटी में
C लाहौल घाटी में
D कांगड़ा घाटी में
Ans:- (A) मलाना घाटी में
Q.9 हिमचाल प्रदेश के किस स्थान पर भूरीसिंह संग्रहालय स्थित है ?
A किन्नौर
B चम्बा
C ऊना
D शिमला
Ans:- (B) चम्बा
Q.10 पहले बोनीभून के नाम से लोकप्रिय शिमला अजायबघर (म्यूजियम) की स्थापना किसने की थी ?
A रॉबर्ट कोच
B रॉबर्ट कुक
C रॉबर्ट क्लाइव
D रॉबर्ट टाइटलर
Ans:- (D) रॉबर्ट टाइटलर

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *