himachal pradesh temples

मंदिर

इस पोस्ट में हिमाचल प्रदेश के मंदिर स्थल (himachal pradesh temples) से सम्बंधित प्रश्न और उत्तर के बारे में बताया गया है। सभी प्रकार की परीक्षाओ में हिमाचल प्रदेश से संबधित जानकारी हर बार पूछी जाती है जिसमे HP Temples भी शामिल होता है। इसलिए यह जानकारी परीक्षा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है।

निम्नलिखित महत्वपूर्ण सभी प्रश्न उनके उत्तर के साथ उपलब्ध करवाए गए है जो आपके ज्ञान में बढ़ोतरी करने के साथ आपके लक्ष्य को आसानी से प्राप्त करने में मदद करेंगे।


Himachal Pradesh  Temples | हिमाचल प्रदेश के मंदिर


Q.1 बबरूभान नामक योद्धा जिसने कौरवों की ओर से लड़ना था उसका सम्बन्ध किस मन्दिर के साथ था ?
A कमरूनाग
B रघुनाथ
C चूड़ेश्वर
D बालकनाथ
Ans:- (C) चूड़ेश्वर
Q.2 किसे श्रीगुलदेव का निवास स्थान माना जाता है ?
A नैनादेवी
B धौलाधार
C चूढधार
D चन्द्रताल
Ans:- (C) चूढधार
Q.3 किस जिले में बाला सुन्दरी मन्दिर स्थित है ?
A कांगड़ा
B मण्डी
C शिमला
D सिरमौर
Ans:- (D) सिरमौर
Q.4 हिमाचल में किस प्रदेश के विषय में यह धारणा है कि वह दो राज्य “शोणितुर” तथा “कामरू” नाम से बंटा हुआ था ?
A कुल्लू
B बिलासपुर
C सिरमौर
D किन्नौर
Ans:- (D) किन्नौर
Q.5  हिमाचल में त्रिलोकीनाथ मन्दिर किस जिले में स्थित है ?
A शिमला
B सिरमौर
C लाहौल-स्पीति
D कांगड़ा
Ans:- (C) लाहौल-स्पीति
Q.6 हिमाचल में मल्लाणा के ‘पूज्य देवता’ का नाम है ?
A मोहन नाग
B जाम्लू
C बासुकि
D मार्कण्डेय
Ans:- (B) जाम्लू
Q.7 हिमाचल में हाटकोटी मन्दिर किस जिले में है ?
A चम्बा
B कुल्लू
C सिरमौर
D शिमला
Ans:- (D) शिमला
Q.8 हिमाचल में बिजली महादेव मंदिर किस जिले में है ?
A सिरमौर
B शिमला
C मंडी
D कुल्लू
Ans:- (D) कुल्लू
Q.9 हिमाचल में चौरासी मन्दिर किस स्थान पर है ?
A भरमौर
B किन्नौर
C मण्डी
D सिरमौर
Ans:- (A) भरमौर
Q.10 हिमाचल में चम्पावती मन्दिर कहां स्थित है ?
A बिलासपुर
B कांगड़ा
C चम्बा
D ऊना
Ans:- (C) चम्बा

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *