Geography GK Questions in Hindi

Geography GK Questions in Hindi

इस पोस्ट में Geography GK Questions in Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Indian Geography GK in Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। सभी Geography GK Questions With Answers के साथ उपलब्ध करवाए गए है जो आपको परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने में काफी सहयक सिद्ध होंगे।  इन सभी भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नो का हिंदी में  संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.121 मध्यपूर्व देश या यमन में जिस कहवा का उत्पादन किया जाता है, उसे कहते हैं ?
A मोचा कहवा
B काला कहवा
C जरा कहवा
D रोबस्टा कहवा
Ans:- (A) मोचा कहवा
Q.122 विश्व की सबसे बड़ी खनिज तेल शोधनशाला स्थित है ?
A अबादान
B बाकू
C कोयली
D हैफा
Ans:- (A) अबादान
Q.123 भारत में तेन्दु पत्ता का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है ?
A बिहार
B मध्य प्रदेश
C गुजरात
D महाराष्ट्र
Ans:- (B) मध्य प्रदेश
Q.124 रानीपेट (तमिलनाडु) में भारत को किस उद्योग के उत्पादन की प्रथम इकाई स्थापित की गयी ?
A लोहा-इस्पात
B भारी मशीन
C उर्वरक उद्योग
D सीमेंट उद्योग
Ans:- (C) उर्वरक उद्योग
Q.125 कपास की संकर प्रजाति का सर्वप्रथम निर्माण करने वाला देश ?
A चीन
B जापान
C भारत
D संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans:- (C) भारत
Q.126 सुगंधित ओरिएण्टल तम्बाकू का उत्पादन करने वाला देश है ?
A संयुक्त राज्य अमेरिका 
B तुर्की
C स्पेन
D ब्राजील
Ans:- (B) तुर्की
Q.127 सागरीय तट पर पायी जाने वाली आकृति जिसका एक सिरा तट से जुड़ा होता है, जबकि दूसरा सिरा सागर की ओर होता है, कहलाता है ?
A हुक
B स्पिट
C रोधिका
D स्टैक
Ans:- (B) स्पिट
Q.128 मोजेव मरुस्थल स्थित है ?
A दक्षिणी अमेरिका में
B बोत्सवाना में
C दक्षिणी कैलीफोर्निया में
D उत्तरी-पश्चिमी पेरू
Ans:- (C) दक्षिणी कैलीफोर्निया में
Q.129 अश्व अक्षांश स्थित है ?
A 30°-35° अक्षांस दोनों गोलाद्धों में
B 30°-35° उत्तरी अक्षांश रेखा पर
C 30°-35° दक्षिणी अक्षांश पर
D 5-5° दोनों गोलाद्धों में
Ans:- (A) 30°-35° अक्षांस दोनों गोलाद्धों में
Q.130 इनमें से किस मिट्टी को पेडाल्फर मिट्टी के अन्तर्गत नहीं रखा जाता है ?
A पाडजोल
B चरनोजम
C पाडजोलिक
D लेटराइट
Ans:- (B) चरनोजम

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *