इस पोस्ट में Geography GK Questions in Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Indian Geography GK in Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। सभी Geography GK Questions With Answers के साथ उपलब्ध करवाए गए है जो आपको परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने में काफी सहयक सिद्ध होंगे। इन सभी भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नो का हिंदी में संग्रहण निम्नलिखित है :
Q.131
लम्बवत् की अपेक्षाक्षेतिज विस्तार की अधिकतावाली चट्टान है ?
A
आग्नेय चट्टान
B
परतदार
C
रुपांतरित
D
सभी
Ans:-(B) परतदार
Q.132
क्रेटर या ज्वालामुखी पर जब मैग्मा का जमाव हो जाता है, छिद्र बंद हो जाता है, जिसे कहते हैं ?
A
प्लग
B
लोपोलिथ
C
बाँस
D
स्टॉक
Ans:-(A) प्लग
Q.133
देवदार वृक्ष की भाँति लावा के विशिष्ट जमाव को कहते हैं ?
A
बाँस
B
सिडार
C
स्टॉक
D
सिल
Ans:-(B) सिडार
Q.134
पोर्टोरिको गर्त स्थित है ?
A
अटलांटिक महासागर
B
पश्चिमी द्वीप समूह
C
पूर्वी हिन्द महासागर
D
दक्षिणी अटलांटिक महासागार
Ans:-(A) अटलांटिक महासागर
Q.135
डॉलफिन कटक तथा चैलेंजर कटक स्थित है ?
A
प्रशांत महासागर में
B
दक्षिणी अटलांटिक महासागर में
C
उत्तरी अटलांटिक महासागर में
D
हिन्द महासागर में
Ans:-(C) उत्तरी अटलांटिक महासागर में
Q.136
निम्न जलधाराओं में कौन-सी जलधारागर्म जलधारा नहीं है ?
A
मोजाम्बिक धारा
B
पीरू की धारा
C
ब्राजील की धारा
D
गल्फ स्ट्रीम
Ans:-(B) पीरू की धारा
Q.137
विषुवत् रेखीय विपरीत धारा का उत्पत्ति स्थान है ?
A
आमेजन तट के निकट
B
निगी की खाड़ी तट के निकट
C
मेडागास्कर के निकट
D
जंजीबार द्वीप के निकट
Ans:-(D) जंजीबार द्वीप के निकट
Q.138
ब्लैक हिल, ग्रीन हिल तथा ब्लू हिल पहाड़ियाँ किस देश में स्थित है ?
A
अर्जेंटीना
B
दक्षिण अफ्रीका
C
इण्डोनेशिया
D
संयुक्त राज्य अमेरिका
Ans:-(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
Q.139
उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में किस प्रकार की जलवायु पायी जाती है ?