Geography GK Questions in Hindi

Geography GK Questions in Hindi

इस पोस्ट में Geography GK Questions in Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Indian Geography GK in Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। सभी Geography GK Questions With Answers के साथ उपलब्ध करवाए गए है जो आपको परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने में काफी सहयक सिद्ध होंगे।  इन सभी भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नो का हिंदी में  संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.191 भारत की सबसे बड़ी शत-प्रतिशत निर्यातोन्मुखी इस्पात इकाई है ?
A एस्सार स्टील
B कुद्रेमुख
C चन्द्रपुर
D टिस्को
Ans:- (C) चन्द्रपुर
Q.192 ‘सहस्रधारा’ नामक जलधारा किस राज्य में स्थित है ?
A हिमाचल प्रदेश
B उत्तर-प्रदेश
C जम्मू-कश्मीर
D सिक्किम
Ans:- (C) जम्मू-कश्मीर
Q.193 केस्पियन सागर में कौन-सी नदी गिरती है ?
A दजला नदी
B जोर्डन नदी
C वोल्गा नदी
D ड्रेन्यूब नदी
Ans:- (C) वोल्गा नदी
Q.194  इनमें से पुनर्युवनित स्थलाकृति की पहचान करें ?
A संरचनात्मक सोपान
B नदी वेदिका
C अध्योरोपित घाटी
D नदी विसर्प
Ans:- (B) नदी वेदिका
Q.195 ‘लाख’ उत्पादन में भारत का कौन-सा राज्य अग्रणी है ?
A उड़ीसा
B मध्य-प्रदेश
C पश्चिम बंगाल
D बिहार
Ans:- (D) बिहार
Q.196 ‘पर्वतों का पालना’ किस क्षेत्र को कहा जाता है ?
A मध्यसागरीय कटक को
B महाद्वीपीय भाग को
C भूसत्रतियों को
D इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B) महाद्वीपीय भाग को
Q.197 चक्रवात् चक्षु की प्रमुख विशेषता है ?
A घना कोहरा
B तीव्र पवन
C स्वच्छ व नीला आकाश
D कपासी बादल
Ans:- (C) स्वच्छ व नीला आकाश
Q.198 विश्व की सबसे बड़ी बैराज भारत में स्थित है, जिसका नाम है ?
A दुर्गापुर बैराज
B फरक्का बैराज
C यमुना बैराज
D कोई नहीं
Ans:- (B) फरक्का बैराज
Q.199 निम्न पठारों में से कौन-सा पठार महाद्वीप पठार नहीं है ?
A ऑस्ट्रेलिया
B अंटर्कटिका
C अफ्रीका
D ग्रीनलैंड
Ans:- (B) अंटर्कटिका
Q.200  ‘भूगोल का पिता’ किस भूगोलविद् को कहा जाता है ?
A इंरेटोस्थनीज
B हिकैटियस
C टॉलेमी
D स्ट्रैलो
Ans:- (A) इंरेटोस्थनीज

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *