Geography GK Questions in Hindi

Geography GK Questions in Hindi

इस पोस्ट में Geography GK Questions in Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Indian Geography GK in Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। सभी Geography GK Questions With Answers के साथ उपलब्ध करवाए गए है जो आपको परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने में काफी सहयक सिद्ध होंगे।  इन सभी भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नो का हिंदी में  संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.211 अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा नीचे दिए गए अक्षांशों में किससे निकटतम दूरी पर स्थित है ?
A 180° पूर्वी तथा पश्चिमी देशांतर रेखा के
B 0° अक्षांश के
C 0° देशांतर के
D 90° देशांतर के
Ans:- (A) 180° पूर्वी तथा पश्चिमी देशांतर रेखा के
Q.212 निम्नलिखित में से कौन-सा महाद्वीप पठार नहीं है ?
A दक्कन का पठार
B ऑस्ट्रेलिया का पठार
C ग्रीनलैंड का पठार
D पेटागोनिया का पठार
Ans:- (A) दक्कन का पठार
Q.213 पृथ्वी की अनुमानित आयु मानी जाती है ?
A 480 करोड़ वर्ष
B 4.10 करोड़ वर्ष
C 400 करोड़ वर्ष
D 4000 करोड़ वर्ष
Ans:- (C) 400 करोड़ वर्ष
Q.214 पर्वत निर्माण की सबसे नवीनतम घटना किस युग में घटित हुई थी ?
A प्लीस्टोसीन
B कैलीडोनियन
C हर्सीनियन
D अल्पाइन
Ans:- (D) अल्पाइन
Q.215 तापमान के एडियानेटिक पविर्तन का कारण होता है ?
A वायुराशि में जलवाष्प की वृद्धि
B वायुपुंज में धूलकणों की वृद्धि
C वायुपुंज का प्रसरण या संकुचन
D वायुपुंज की क्षैतिज गति
Ans:- (C) वायुपुंज का प्रसरण या संकुचन
Q.216 जेट-स्ट्रीम क्या है ?
A स्थानीय पवन
B उच्चस्तरीय व्यापारिक पवन
C उच्चस्तरीय व्यापारिक पवन
D उच्चस्तरीय पछुवा पवन
Ans:- (D) उच्चस्तरीय पछुवा पवन
Q.217  ‘टॉरनेडो’ क्या है ?
A स्थानीय पवन
B अतिविनाशकारी तूफान
C प्रतिचक्रवात
D गर्तचक्र
Ans:- (B) अतिविनाशकारी तूफान
Q.218 ग्रीष्मकालीन महाद्वीपीय ध्रुवीय वायु राशियों की उत्पत्ति किन स्थानों में होती है ?
A उच्च अक्षांशशीय महाद्वीपों के मध्यवर्ती भागों में
B उच्च अक्षांशों में महासागरों के ऊपर
C उपोष्ण कटिबंधीय उच्च दाब वाले स्थल खण्डों पर
D कनाडा तथा साइबेरिया के मध्यवर्ती भागों में
Ans:- (D) कनाडा तथा साइबेरिया के मध्यवर्ती भागों में
Q.219 किस वन को जंतुओं की दृष्टि से ‘प्राकृतिक प्राणि उद्यान’ कहा जाता है ?
A स्टेपी
B मानसूनी वन
C सवाना
D इनमें से सभी
Ans:- (C) सवाना
Q.220 भोज-पत्र किस प्रकार के वन का प्रमुख वृक्ष है ?
A उष्णकटिबंधीय पर्णपाती वन
B समशीतोष्ण पर्णपाती वन
C उष्णकटिबंधीय मिश्रित वन
D कोई नहीं 
Ans:- (B) समशीतोष्ण पर्णपाती वन

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *