Geography GK Questions in Hindi

Geography GK Questions in Hindi

इस पोस्ट में Geography GK Questions in Hindi से संबधित प्रश्न अपडेट किये गए है। सभी परीक्षाओ जैसे SSC, UPSC, Civil इत्यादि सभी में Indian Geography GK in Hindi से संबधित Questions पूछे जाते है। सभी Geography GK Questions With Answers के साथ उपलब्ध करवाए गए है जो आपको परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने में काफी सहयक सिद्ध होंगे।  इन सभी भूगोल सामान्य ज्ञान प्रश्नो का हिंदी में  संग्रहण निम्नलिखित है :

Q.41 समुद्री जल में कौन-सा लवण सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है ?
A मैग्नीशियम क्लोराइड
B कैल्शियम कार्बोनेट
C पोटैशियम सल्फेट
D सोडियम क्लोराइड
Ans:- (D) सोडियम क्लोराइड
Q.42 ‘उच्च ज्वार’ सूर्य, चन्द्रमा एवं पृथ्वी के एक सीध में आने से आता है, ऐसा कब होता है ?
A अमावस्या को
B पूर्णिमा को
C सप्तमी को
D ‘a’ एवं ‘b’ दोनों
Ans:- (D) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों
Q.43 पाक-जलसन्धि किसको जोड़ती है ?
A अण्डमान सागर एवं चीन सागर
B जावा सागर एवं हिन्द महासागर
C मन्नार एवं बंगाल की खाड़ी
D कच्छ एवं खम्भात की खाड़ी
Ans:- (C) मन्नार एवं बंगाल की खाड़ी
Q.44 लाल सागर, भूमध्य सागर से किस नहर के द्वारा जुड़ा होता है ?
A पनामा
B स्वेज
C ईरी
D कील
Ans:- (B) स्वेज
Q.45 विश्व की सबसे लम्बी नदी है ?
A नील
B अमेजन
C ब्रह्मपुत्र
D हरिहो
Ans:- (A) नील
Q.46 बगदाद किस नदी के किनारे स्थित है ?
A डेन्यूब
B पोटोमेक
C हडसन
D टिग्रिस
Ans:- (D) टिग्रिस
Q.47 विश्व का सबसे ऊँचा जलप्रपात है ?
A गारसोपा
B हुंडरू
C ककोलत
D एन्जिल
Ans:- (D) एन्जिल
Q.48 वायुमण्डल में सर्वाधिक मात्रा में उपस्थित गैस है ?
A नाइट्रोजन
B ऑक्सीजन
C कार्बन डाइऑक्साइड
D जलवाष्प
Ans:- (A) नाइट्रोजन
Q.49 वायुमण्डल की सबसे निचली परत है ?
A समतापमण्डल
B ओजोनमण्डल
C क्षोभमण्डल
D आयनमण्डल
Ans:- (C) क्षोभमण्डल
Q.50 वायुमण्डल की किस परत में मौसम सम्बन्धी घटनाएं होती हैं ?
A क्षोभमण्डल
B समतापमण्डल
C ओजोनमण्डल
D आयनमण्डल
Ans:- (A) क्षोभमण्डल

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *