himachal pradesh temples

मंदिर

Q.31 हिमाचल मण्डी के किस शासक ने पराशर मन्दिर (पराशर स्थान) पर 1346 ई. में निर्मित कराया ?
A श्याम सेन
B बाण सेन
C अजबर सेन
D जोगेन्द्र सेन
Ans:- (B) बाण सेन
Q.32 हिमाचल में चिन्तपूर्णी मन्दिर किस जिले में हैं ?
A हमीरपुर
B ऊना
C शिमला
D कांगड़ा
Ans:- (B) ऊना
Q.33 हिमाचल में कीरग्राम किस स्थान का प्राचीन नाम था ?
A कुल्लू
B कांगड़ा
C बैजनाथ
D मण्डी
Ans:- (C) बैजनाथ
Q.34 हिमाचल में किस मन्दिर के विषय में यह धारणा है कि,”देवी एक टांग” से हीन है ?
A जखणी देवी मन्दिर
B चिन्तपूर्णी मन्दिर
C ब्रजेश्वरी मन्दिर
D चामुण्डा मन्दिर
Ans:- (A) जखणी देवी मन्दिर
Q.35 हिमाचल में बैजनाथ का मन्दिर किसको समर्पित है ?
A ब्रजेश्वरी माता
B शिव
C दुर्गा
D हनुमान
Ans:- (B) शिव
Q.36 किस जिले में डेरा बाबा बड़भाग सिंह तथा बाबा रूद्र प्रसिद्ध स्थल हैं ?
A हमीरपुर
B सोलन
C ऊना
D कांगड़ा
Ans:- (C) ऊना
Q.37  किस जिला मुख्यालय के समीप भागसू नाग मन्दिर बसा हुआ है ?
A धर्मशाला
B केलांग
C कुल्लू
D मण्डी
Ans:- (A) धर्मशाला
Q.38 किस नाम से ‘चन्द्र’ और ‘भागा’ घाटी का नववर्ष त्यौहार जाना जाता है ?
A हालदा
B चौरासी
C गोची
D फागुली
Ans:- (A) हालदा
Q.39 कलात्मक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण “प्राचीन महासू मन्दिर” कहां पर स्थित है ?
A चूडधार
B ठियोग
C गिजारा
D करसोग
Ans:- (C) गिजारा
Q.40 प्रसिद्ध लक्ष्मी नारायण मंदिर, जो छः मंदिरों का समूह है, कहां स्थित है ?
A कांगड़ा
B चम्बा
C मण्डी
D शिमला
Ans:- (B) चम्बा

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *