hp folk art traditions

लोककला एवं परम्पराएँ

Q.91 ‘बूढी दिवाली’ नामक मेला हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर लगता है ?
A रिवाल्सर
B बिलासपुर
C निर्मड
D मण्डी
Ans:- (C) निर्मड
Q.92 केवल युवा पुरुषों द्वारा आयोजित किन्नौर जिले में कौन सा त्यौहार है ?
A तोशिम
B लोसर
C फुलाइच
D हालडा
Ans:- (A) तोशिम
Q.93 हिमाचल प्रदेश में निम्नलिखित में से कौन-सा त्यौहार मनाया जाता है ?
A जगराता
B बरलाज
C चेरवाल
D उपयुक्त सभी
Ans:- (D) उपयुक्त सभी
Q.94 गलत जोड़ा बताइए –
A रेणुका मेला-सिरमौर
B मिंजर मेला-कुल्लू
C लवीमेला-रामपुर
D नलवाड़ी मेला-बिलासपुर
Ans:- (B) मिंजर मेला-कुल्लू
Q.95  हिमाचल प्रदेश में ‘मण्डी शिवरात्रि मेला’ की शुरूआत किसने की थी ?
A राजा मोहर सिंह
B राजा आमेर सिंह
C राजा आनन्द पाल
D राजा अजबेर सेन
Ans:- (D) राजा अजबेर सेन
Q.96 किन्नौर जिले में कहां पर पुत्र प्राप्ति पर परिवार उखयांग महोत्सव पर ग्राम देवता को सामूहिक रूप से बकरा भेंट करते हैं ?
A रंका
B रोपा गांव
C पोदार घाटी
D सांगला घाटी
Ans:- (B) रोपा गांव
Q.97 किन्नौर जिले का कौन-सा उत्सव फूलों का महोत्सव के रूप से लोकप्रिय है ?
A भण्डा
B उखयांग
C फुलाइच
D लोसर
Ans:- (B) उखयांग
Q.98 दो स्थानों पर पाये गये पत्थर लेख”डिवरी कोठी” तथा “सैयू नाला” पांगी, किस राजा के शान काल से संबंधित है ?
A ललित बर्मन
B दाला बर्मन
C उदय बर्मन
D पृथ्वी बर्मन
Ans:- (A) ललित बर्मन
Q.99 “सर्व शिक्षा अभियान कार्यक्रम”6-14 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के लिए अनिवार्य प्रारम्भिक शिक्षा प्रदेश में किस वर्ष आरम्भ किया गया ?
A 1996-97
B 2003-04
C 2001-02
D 1997-98
Ans:- (C) 2001-02
Q.100 हिमाचल प्रदेश के किन शिक्षित रूप से पिछड़े चार जिलों में ‘जिला प्राथमिक शिक्षा कार्यक्रम (डी.पी.ई.पी.)” 1996- 67 में शुरू किया गया था ?
A सिरमौर-कुल्लू-चम्बा-लाहौल-स्पीति
B कुल्लू-मण्डी-सिरमौर-चम्बा
C हमीरपुर-किन्नौर-सिरमौर-चम्बा
D शिमला-बिलासपुर-चम्बा-कांगड़ा
Ans:- (A) सिरमौर-कुल्लू-चम्बा-लाहौल-स्पीति

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *