hp folk art traditions

लोककला एवं परम्पराएँ

Q.31 हिमाचल में नाहन नामक स्थान पर सावन द्वादशी और दशहरे पर कौन-सा मेला लगता है ?
A बाबा बड़भाग सिंह
B दयोटसिद्ध
C छड़ियों का
D तीज
Ans:- (C) छड़ियों का
Q.32 पूर्वी हिमाचल का कौन सा मेला सबसे बड़ा है ?
A रेणुका
B काहिक
C मिंजर
D होली
Ans:- (A) रेणुका
Q.33 बिलासपुर जिले में लगाया जाने वाला कौन-सा मेला व्यापार की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है ?
A कृषि मेला
B नलवाड़ी का मेला
C मेला लूहणू
D छिंज
Ans:- (B) नलवाड़ी का मेला
Q.34 हिमाचल के किस स्थान का दशहरा विश्व प्रसिद्ध है ?
A कुल्लू
B मण्डी
C सोलन
D शिमला
Ans:- (A) कुल्लू
Q.35 हिमाचल में सिरमौर क्षेत्र में वैसाखी के दिन कौन-सा त्योहार मनाया जाता है ?
A हालडा
B बीस भादों
C फुलाइच
D बिशु का त्यौहार
Ans:- (D) बिशु का त्यौहार
Q.36 हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर पत्थर का खेल’ नामक सुप्रसिद्ध मेला लगता है ?
A हलोग
B लाहौल
C कांगड़ा
D किन्नौर
Ans:- (A) हलोग
Q.37 बिलासपुर जिले में किस मेला को राज्य स्तरीय मेला घोषित किया गया है ?
A नलवाड़ी मेला
B रिवाल्सर मेला
C शिव मेला
D चिन्तपूर्णी मेला
Ans:- (A) नलवाड़ी मेला
Q.38 कांगड़ा जिले का सुप्रसिद्ध ‘बाबा दयागीर मेला’ किस स्थान पर लगाया जाता है ?
A दौलतपुर
B मैडी
C महासू
D कांगड़ा
Ans:- (A) दौलतपुर
Q.39 कुल्लू जिले में देवी हिडिम्बा’ की याद में कौन-सा मेला मनाया जाता है?
A डुंगरी
B दुर्गा
C ब्रजेश्वरी
D चिंतपूर्णी
Ans:- (A) डुंगरी
Q.40 चम्बा में रूमाली कला का विकास एवं प्रचार रानी शारदा के अलावा अन्य किस शासक के काल में हुआ था ?
A राजसिंह
B अजयसिंह
C मानसिंह
D विजयसिंह
Ans:- (A) राजसिंह

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *