hp folk art traditions

लोककला एवं परम्पराएँ

Q.61 1965 ई. में श्रीमती महेशी देवी को किस कला के क्षेत्र में “राष्ट्रीय पुरस्कार” मिला ?
A चित्रकारी
B गायन
C कसीदाकारी
D नृत्य
Ans:- (C) कसीदाकारी
Q.62 हिमाचल की ‘कुञ्जू और चंचलू’ किस स्थान का विख्यात प्रेमी युगल था ?
A चम्बा 
B शिमला
C कांगड़ा
D लाहौल
Ans:- (A) चम्बा 
Q.63 हिमाचल प्रदेश में कहलूरी भाषा कहाँ बोली जाती है ?
A बिलासपुर
B लाहौल
C कुल्लू
D ऊना
Ans:- (A) बिलासपुर
Q.64 बिलासपुर जिले में ‘गुंगवाल’ से पांच मील दूर एक पहाड़ी चोटी पर कौन-सो प्रसिद्ध मंदिर स्थित है ?
A नैनादेवी
B ब्रजेश्वरी देवी
C जमलू देवता
D शक्तिदेवी
Ans:- (A) नैनादेवी
Q.65 किस जिले में ‘मनाली’ पर्यटक स्थल स्थित है ?
A मंडी
B कुल्लू
C शिमला
D सोलन
Ans:- (B) कुल्लू
Q.66 कौन-सा किला निम्नलिखित में से कुल्लू जिले में स्थित है ?
A बैरकोट
B राधोपुर
C सिरीगढ़
D इनमें से सभी
Ans:- (D) इनमें से सभी
Q.67 कौन-सा जिला निम्नलिखित में से लाहौल स्पीति जिले में स्थित है ?
A बम्पटा
B नवगढ़
C शिकारी
D डंखर का किला
Ans:- (D) डंखर का किला
Q.68 निम्नलिखित में से कौन-सा किला शिमला जिले में ‘रामपुर’ के समीप स्थित है ?
A रैणगढ़
B उढ़ा
C शिकारी
D बाहली
Ans:- (A) रैणगढ़
Q.69 शिमला जिले में निम्नलिखित में से कौन-सा किला स्थित नहीं है ?
A रावीगढ़
B बरवालटीधारगढ़
C समरकोट
D मानगढ़
Ans:- (D) मानगढ़
Q.70 हिमाचल प्रदेश में “ब्यहोली देवी’ व ‘त्यून-सरयून’ के किले कहां पर स्थित है ?
A कांगड़ा
B मंडी
C कुल्लू
D बिलासपुर
Ans:- (C) कुल्लू

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *