hp folk art traditions

लोककला एवं परम्पराएँ

Q.81 ‘कांगड़ा कलम’ का सबसे अधिक विकास कांगड़ा के किस राजा के काल में हुआ था ?
A संसारचंद
B भूमिचंद
C जगदेव चंद
D पृथ्वीसिंह
Ans:- (A) संसारचंद
Q.82 सत्रहवीं शताब्दी का प्रसिद्ध चित्रकार पं. सीचू प्रदेश के किस रियासती राज्य से संबंधित था ?
A बिलासपुर
B सुजानपूर
C कहलूर रिसायत
D भज्जी रियासत
Ans:- (A) बिलासपुर
Q.83 हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा कला शैली का मुख्य विषय क्या था ?
A मंदिर
B प्राकृतिक सौन्दर्य
C इमारत
D कृष्ण एवं राधा
Ans:- (D) कृष्ण एवं राधा
Q.84 हिमाचल की कौन-सी भाषा प्राचीन काल में ‘टांकरी’ लिपि में लिखी जाती थी ?
A कहलूरी
B चम्बियाली
C लाहौली
D हिन्दी
Ans:- (B) चम्बियाली
Q.85 हिमाचल की कौन-सी भाषा में भरमौरी’व’चुराही का प्रभाव दिखता है ?
A पांगी
B भटयाती
C चुराही
D चम्बियाली
Ans:- (D) चम्बियाली
Q.86 चम्बा जिले की पंगी तहसील के उत्तरी पूर्वी क्षेत्र में कौन-सी लोक भाषा बोली जाती है ?
A चम्बा-लाहुली
B कहलूरी
C किन्नौरी
D इनमें से सभी
Ans:- (A) चम्बा-लाहुली
Q.87 निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा चम्बा जिले में बोली जाती है ?
A चुराही
B भटयाती
C चम्बियाली
D इनमें से सभी
Ans:- (D) इनमें से सभी
Q.88 हिमाचल प्रदेश में ‘शरद ऋतु मेले का आयोजन किस स्थान पर होता है ?
A चन्द्रभागा घाटी
B महासू
C कुफरी
D कुल्लू
Ans:- (C) कुफरी
Q.89 हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले के किस मेले को ‘राज्य स्तरीय’ घोषित किया गया है ?
A काओ मेला
B रिवाल्सर मेला
C भंगरोटू मेला
D शिवरात्रि मेला
Ans:- (D) शिवरात्रि मेला
Q.90 सिरमौर जिले में 30 जनवरी को लगने वाला ‘गांधी मेला’ किस स्थान पर लगता है ?
A अमरी
B अम्बोआ
C मानगढ़
D ददाहू
Ans:- (B) अम्बोआ

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *