अगर आप हिमाचल प्रदेश का अध्यनन कर रहे है या किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक क्षेत्र (hp geography questions and answers) के बारे में जानकारी होना आवयश्यक है क्युकी यह विषय बहुत महत्वपूर्ण है तथा इसमें से काफी प्रश्न परीक्षाओ में पूछे जाते है। इस पेज पर HP Geography Questions in Hindi से सम्बंधित महत्वपूर्ण प्रश्न हिंदी में उनके उत्तर के साथ उपलब्ध करवाए गए है। जो आपकी परीक्षाओ में काफी सहायक होंगे।
HP Geography Questions in Hindi
Q.1
बारलाचा दर्रा की ऊंचाई कितनी है ?
A
4,890 मीटर
B
2,530 मीटर
C
13,330 मीटर
D
3,660 मीटर
Ans:-(A) 4,890 मीटर
Q.2
किस जिले खिड़ाला गलू है ?
A
काँगड़ा
B
कुल्लू
C
चम्बा
D
हमीरपुर
Ans:-(C) चम्बा
Q.3
किस जिले में मकोड़ी जोत है ?
A
काँगड़ा
B
बिलासपुर
C
कुल्लू
D
सोलन
Ans:-(A) काँगड़ा
Q.4
आशा गली चोटी की ऊंचाई कितनी है ?
A
3,960 मीटर
B
2,636 मीटर
C
5,030 मीटर
D
2,960 मीटर
Ans:-(C) 5,030 मीटर
Q.5
कठीकुकड़ी चोटी किन दो जिलों की सीमा पर बसा है ?
A
कुल्लू – काँगड़ा
B
बिलासपुर – मंडी
C
मंडी – कुल्लू
D
सोलन – हमीरपुर
Ans:-(A) कुल्लू – काँगड़ा
Q.6
किस जिले में साच दर्रा है ?
A
किन्नौर
B
शिमला
C
कुल्लू
D
चम्बा
Ans:-(D) चम्बा
Q.7
किन दो जिलों की सीमा पर इन्द्राहर दर्रा स्थित है ?