भौगोलिक

Q.91 ‘गुलारी’ नामक जोत हिमाचल प्रदेश के किस जिले के अन्तर्गत है?
A कुल्लू
B लाहौल
C चम्बा
D काँगड़ा
Ans:- (B) लाहौल
Q.92 “लाहौल-स्पीति” जिले में स्थित ‘तेम्पो ला’ नामक जोत, समुद्रतल से कितनी ऊंचाई पर है ?
A 16,320 फीट
B 11,220 फीट
C 14,670 फीट
D 11,190 फीट
Ans:- (C) 14,670 फीट
Q.93 ‘लालुजी’ नामक ‘जोत’ हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
A लाहौल-स्पीति
B कांगड़ा तथा चम्बा
C कुल्लू
D काँगड़ा
Ans:- (A) लाहौल-स्पीति
Q.94 निम्नलिखित में कौन-सा दर्रा’काँगड़ा तथा भरमौर जिलों के अन्तर्गत स्थित है ?
A निकौड़ा
B जालोरी
C पादरी
D दुल्ली
Ans:- (A) निकौड़ा
Q.95 ‘कुंगती’ नामक दर्रा हिमाचल प्रदेश के किन जिलों के.अन्तर्गत स्थित है ?
A लाहौल तथा कुल्लू
B कुल्लू तथा काँगड़ा
C लाहौल-स्पीति तथा भरमौर
D काँगड़ा तथा चम्बा
Ans:- (C) लाहौल-स्पीति तथा भरमौर
Q.96 ‘लाहौल व स्पीति’ नामक जिलों के अन्तर्गत स्थित शिपकीला’ नामक दर्रा समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है ?
A 13,500 फीट
B 16,320 फीट
C 12,960 फीट
D 12,420 फीट
Ans:- (A) 13,500 फीट
Q.97  हिमालय या मध्य क्षेत्र में कितने सेंटीमीटर वार्षिक वर्षा होती है ?
A 75 सेमी से 100 सेमी तक
B 150 सेमी से 200 सेमी तक
C 200 सेमी से 225 सेमी तक
D 110 सेमी से 200 सेमी तक
Ans:- (A) 75 सेमी से 100 सेमी तक
Q.98 हिमाचल प्रदेश के जास्कर क्षेत्र में स्थित रीवो फर्म्युल’ चोटी की ऊँचाई कितनी है ?
A 5,700 मीटर
B 4,200 मीटर
C 4,600 मीटर
D 6,791 मीटर
Ans:- (D) 6,791 मीटर
Q.99 हिमाचल प्रदेश के किस जिले में किन्नर कैलाश’ नामक पर्वतीय शिखर स्थित है?
A किन्नौर
B चम्बा
C कुल्लू
D लाहौल
Ans:- (A) किन्नौर
Q.100 लाहौल-स्पीति जिले में स्थित ‘मुरांगला’ नामक पर्वत शिखर समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है ?
A 15,180 फीट
B 16,950 फीट
C 19,791 फीट
D 18,690 फीट
Ans:- (B) 16,950 फीट

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *