भौगोलिक

Q.161 निम्नलिखित में से कौन सी झील लाहौल-स्पीति जिले में है ?
A चन्द्रनाहन
B महाडल झील
C चन्द्रताल
D इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C) चन्द्रताल
Q.162 निम्न में से कौन से जिले की सीमा पंजाब राज्य से नहीं लगती ?
A सिरमौर
B बिलासपुर
C कांगड़ा
D सोलन
Ans:- (A) सिरमौर
Q.163  निम्न में से सकेती फौसिल पार्क कहाँ है ?
A जिला सिरमौर
B जिला सोलन
C सुन्दर नगर
D जिला किन्नौर
Ans:- (A) जिला सिरमौर
Q.164 किस जिले में ‘जखधार’ स्थित है ?
A मण्डी
B हमीरपुर
C कांगड़ा
D ऊना
Ans:- (B) हमीरपुर
Q.165 हमीरपुर जिला कितने अंश उत्तरी देशांतर पर स्थित है ?
A 55°9 से 59°11
B 79°5 से 23°92
C 76°18 से 76°44
D 63°6 से 65°39
Ans:- (C) 76°18 से 76°44
Q.166 हमीरपुर की तहसील में कौन सा जिला नहीं है ?
A भोरंज
B नादौन
C बड़सर
D कलखर
Ans:- (D) कलखर
Q.167 हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रफल का कितना प्रतशित भू-भाग हमीरपुर जिले में आता है ?
A 2.03
B 5.07
C 10.03
D 1.04
Ans:- (A) 2.03
Q.168 जिला “हमीरपुर” का कुल क्षेत्रफल कितने वर्ग कि.मी है ?
A 2,507
B 1,118
C 3,117
D 1,927
Ans:- (B) 1,118
Q.169 “पागी” की समुद्रतल से ऊँचाई कितनी है ?
A 14,258 फुट
B 10,930 फुट
C 24,528 मीटर
D 29,930 फुट
Ans:- (A) 14,258 फुट
Q.170 कितने अंश उत्तरी देशांतर पर जिला सिरमौर स्थित हैं ?
A 64° – 01″-9″ 69° -06 – 12″
B 77° – 01″ – 12″ 77° 49 – 40″
C 49° 6-03 से 44° -45-20
D कोई भी नहीं
Ans:- (B) 77° – 01″ – 12″ 77° 49 – 40″

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *