भौगोलिक

Q.171 सिरमौर जिले में राज्य के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत भाग आता है ?
A 5.07
B 4.1
C 3.6
D 9.2
Ans:- (A) 5.07
Q.172 शिमला शहर का भाग कौन सी पहाड़ी नहीं है ?
A ठण्डीधार
B ओवजरबेटरी पहाड़ी
C एलसिम पहाड़ी
D प्रोस्पेक्ट पहाड़ी
Ans:- (A) ठण्डीधार
Q.173 “गिरिगंगा” का उद्गम स्थान है ?
A कुपर चोटी
B डोडरा क्वार
C जाखू धार
D ठियोग धार
Ans:- (A) कुपर चोटी
Q.174 किन दो जिलों की सीमा पर सुप्रसिद्ध चोटी “चूढधार” है ?
A शिमला- सिरमौर
B शिमला – बिलासपुर
C सोलन-शिमला
D सिरमौर – सोलन
Ans:- (A) शिमला- सिरमौर
Q.175 कौन सा प्रदेश शिमला जिले के दक्षिण में स्थित है ?
A पंजाब
B हरियाणा
C उत्तराखण्ड
D कर्नाटक
Ans:- (C) उत्तराखण्ड
Q.176 कितने अंश उत्तरी देशांतर पर शिमला जिला स्थित है ?
A 77° – “0 तथा 78°-19″
B 55°13-49°2” तथा 59°-30″
C 92°2-65” तथा 19°-43″
D 93°2-9″ तथा 59° -25″
Ans:- (A) 77° – “0 तथा 78°-19″
Q.177 मण्डी जिले में किस स्थान पर सतलुज नदी प्रवेश करती है ?
A पण्डोह
B पीरनु
C फिरनु गांव
D लिंडी धार
Ans:- (C) फिरनु गांव
Q.178 “गुम्मा” व “दंग” नामक खानें मण्डी जिले की कौन-सी धार में स्थित है ?
A सिकंदर धार
B बल्ह धार
C धौलाधार
D गग्गर धार
Ans:- (D) गग्गर धार
Q.179 कौन सा जिला मण्डी जिले के उत्तर दिशा में स्थित है ?
A हमीरपुर
B कुल्लू
C सिरमौर
D शिमला
Ans:- (B) कुल्लू
Q.180  “जलौरी धार” में से कौन सी खड्ड नहीं निकलती है ?
A सुकेती
B अन्नी
C जीवी
D कुरपाण
Ans:- (A) सुकेती

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *