भौगोलिक

Q.51 पिन घाटी राष्ट्रीय पार्क कहां पर स्थित है ?
A चम्बा
B किन्नौर
C लाहौल स्पीति
D कांगड़ा
Ans:- (C) लाहौल स्पीति
Q.52 हिमाचल प्रदेश के राज्य पक्षी का नाम क्या है ?
A किंग फिशर
B मोनाल
C मोर
D जाजुराणा
Ans:- (D) जाजुराणा
Q.53 हिमाचल प्रदेश के दक्षिण में क्या स्थित है ?
A हरियाणा
B जम्मू व कश्मीर
C पंजाब
D राजस्थान
Ans:- (D) राजस्थान
Q.54 हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर के किस दिशा में स्थित है ?
A उत्तर में
B दक्षिण में
C दक्षिण पूर्व में
D उत्तर पूर्व में
Ans:- (B) दक्षिण में
Q.55 निम्न में कौन-सा दर्रा ‘कांगड़ा व भरमौर जिलों के अर्न्तगत स्थित है ?
A दुल्ली
B बादरी
C जालोरी
D निकौडा
Ans:- (D) निकौडा
Q.56 धर्मशाला में औसतन (वार्षिक) कितनी मि.मी. वर्षा होती है ?
A 1500
B 800
C 600
D 2400
Ans:- (A) 1500
Q.57  “फौजल एवं सरदारी” किस नदी की सहायक है ?
A सतलुज
B व्यास
C रावी
D चिनाब
Ans:- (B) व्यास
Q.58 “न्यूगल” उत्तरी दिशा में किस नदी में मिलती है ?
A यमुना
B गिरिगंगा
C रावी
D व्यास
Ans:- (D) व्यास
Q.59 “दुलिंग” एवं “सोलदांग” किस नदी की सहायक नदियां है ?
A चिनाब
B व्यास
C रावी
D सतलुज
Ans:- (D) सतलुज
Q.60 कौन सी व्यास नदी की सहायक नदी नहीं है ?
A मनालसु
B सुजान
C सोलंग
D घाघर
Ans:- (D) घाघर

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *