भौगोलिक

Q.61 कौन सी नदी सतलुज की सहायक नदी नहीं है ?
A तैती
B चिरचिण्ड
C कशंग
D रोपा
Ans:- (C) कशंग
Q.62 हिमाचल प्रदेश को भारतीय संघ में कौन से राज्य के रूप में 25 जनवरी को 1971 में मिलाया गया ?
A 12वां
B 2वां
C 18वां
D 25वां
Ans:- (C) 18वां
Q.63 बास्पा नदी किस बड़ी नदी की गौण व सहायक नदियां है ?
A चिनाब
B सतलुज
C रावी
D व्यास
Ans:- (B) सतलुज
Q.64 हिमाचल की नदियों को क्या कह सकते है ?
A बर्फ पर निर्भरता
B मानसून पर निर्भर करने वाली
C सदाबहार
D कोई श्रेणी नहीं
Ans:- (C) सदाबहार
Q.65 किस नदी की सहायक नदियां “गिरी” हैं ?
A व्यास
B सतलुज
C यमुना
D रावी
Ans:- (C) यमुना
Q.66 चिनाव के नाम से चन्द्रभागा कहां सम्बोधित किया जाता है ?
A जम्मू-कश्मीर में
B चम्बा जिले में प्रवेश पर
C लाहौल-स्पीति जिले में होती है
D पाकिस्तान में
Ans:- (B) चम्बा जिले में प्रवेश पर
Q.67 चन्द्रा एवं भागा नदियां तंदी नामक स्थान पर लाहौल-स्पीति जिले में मिलती हैं। उसके पश्चात् चन्द्रभागा नदी किस जिले में प्रवेश करती है ?
A चम्बा
B बिलासपुर
C कांगड़ा
D ऊना
Ans:- (A) चम्बा
Q.68 ऊपरी हिमालय पर्वतश्रेणी की ऊँचाई कितनी है ?
A 6,000 मीटर से 7,000 मीटर
B 5,000 मीटर से 6,000 मीटर
C 7,000 मीटर से 8,000 मीटर
D 4,000 मीटर से 5,000 मीटर
Ans:- (B) 5,000 मीटर से 6,000 मीटर
Q.69 हिमाचल प्रदेश के बाया हिमालय या शिवालिक श्रेणी के अन्तर्गत आने वाली निचली पहाड़ियां समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है ?
A 700 मीटर
B 600 मीटर
C 800 मीटर
D 500 मीटर
Ans:- (B) 600 मीटर
Q.70 हिमाचल प्रदेश भारत की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर कितने उत्तरी अक्षांश पर स्थित है ?
A 30°22′ और 33°12″उत्तरी अक्षांश
B 40°17′ और 40°25′ उत्तरी अक्षांश
C 30°12 और 30°15’उत्तरी अक्षांश
D 40°22 और 40°20′ उत्तरी अक्षांश
Ans:- (A) 40°22 और 40°20′ उत्तरी अक्षांश

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *