भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी

Q.91 सूर्य से दूरी के क्रम में, निम्नलिखित में से कौन-से दो ग्रह, मंगल और यूरेनस के बीच हैं ?
A पृथ्वी और बृहस्पति
B बृहस्पति और शनि
C शनि और पृथ्वी
D शनि और वरूण
Ans:- (B) बृहस्पति और शनि
Q.92 ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने वाले यन्त्र का नाम क्या है ?
A एम्प्लीफायर
B माइक्रोफोन
C आलापक
D प्रेषित्र
Ans:- (B) माइक्रोफोन
Q.93 वोल्ट व्यक्त करता है ?
A जूल/सेकण्ड
B वॉट/ऐम्पियर
C वॉट/कूलॉम्ब
D कूलॉम्ब/जूल
Ans:- (B) वॉट/ऐम्पियर
Q.94 एक किलोवॉट घण्टा इकाई है ?
A विद्युत आवेश की
B ऊर्जा की
C शक्ति की
D बल की
Ans:- (B) ऊर्जा की
Q.95 चुम्बकशीलता की SI इकाई क्या है ?
A हेनरी प्रति मीटर
B टेसला मीटर प्रति ऐम्पियर
C वेबर प्रति ऐम्पियर मीटर
D उपरोक्त सभी इकाई सही है
Ans:- (D) उपरोक्त सभी इकाई सही है
Q.96 निम्न में से किस पद्धति में चुम्बकीय फ्लक्स की इकाई वेबर है ?
A CGS
B MKS
C SI
D कोई नहीं
Ans:- (C) SI
Q.97 नीचे दिए गए पदार्थों का, उनके घनत्व के अवरोही क्रमानुसार, सही अनुक्रम कौन-सा है ?
A इस्पात > पारा > सोना
B सोना > पारा > इस्पात
C इस्पात > सोना > पारा
D सोना > इस्पात > पारा
Ans:- (C) इस्पात > सोना > पारा
Q.98 निम्नलिखित में से किसने लेसर का आविष्कार किया ?
A थियोडोर मेमैन
B डेनिस पेपिन
C विलियम मोर्टन
D फ्रांसिस क्रिक
Ans:- (A) थियोडोर मेमैन
Q.99 विघटनाभिक पदार्थों द्वारा कौन-सी विद्युत चुम्बकीय विकिरण उत्सर्जित होती है ?
A γ-किरणें
B रेडियों तरंगें
C सूक्ष्म तरंगें
D x-किरणें
Ans:- (A) γ-किरणें
Q.100 समान विमाओं वाला युग्म है ?
A स्थितिज ऊर्जा, रेखीय संवेग
B कोणीय संवेग, कार्य
C कार्य, बल, आघूर्ण
D गतिज ऊर्जा, वेग
Ans:- (C) कार्य, बल, आघूर्ण