भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी

Q.101 निम्न में से कौन-सा जोड़ा सही सुमेलित नहीं है ?
A स्पेक्ट्रोस्कोप- वायु का दाब मापना
B माइक्रोस्कोप – सूक्ष्म वस्तुओं का दर्शन
C टेलिस्कोप-खगोलीय रचनाओं का दर्शन
D कैमरा-चित्र खींचना
Ans:- (A) स्पेक्ट्रोस्कोप- वायु का दाब मापना
Q.102 नाभिकीय रिएक्टर में भारी पानी का प्रयोग किस रूप में होता है ?
A विलायक
B ईंधन
C उत्प्रेरक
D विमन्दक
Ans:- (D) विमन्दक
Q.103 जब किसी धातु का पृष्ठ किरणित किया जाता है, तब इलेक्ट्रॉनों का निष्कासन क्या कहलाता है ?
A प्रकाश विद्युत प्रभाव
B कॉम्पटन प्रभाव
C जेमान. प्रभाव 
D प्रकाश वोल्टीय प्रभाव
Ans:- (A) प्रकाश विद्युत प्रभाव
Q.104 क्षितिज के निकट आने पर चाँद के आकार को बड़ा दिखने की परिघटना क्या कहलाती है ?
A प्रकाश का वायुमण्डलीय अपवर्तन
B प्रकाश का विवर्तन
C प्रकाश का प्रकीर्णन
D जल-वाष्प द्वारा प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
Ans:- (A) प्रकाश का वायुमण्डलीय अपवर्तन
Q.105 निम्नलिखित में से किसके लिए ओम नियम लागू नहीं होता ?
A AC परिपथ
B चालक
C अर्धचालक
D चालकों के लिए जब तापमान में परिवर्तन होता है
Ans:- (C) अर्धचालक
Q.106 खतरा संकेतों के लिए लाल रंग का प्रकाश क्यों प्रयोग में लाया जाता है ?
A लाल रंग नेत्र के लिए शामक है
B मानव नेत्र लाल रंग के लिए सर्वाधिक सुग्राही है
C लाल प्रकाश का सबसे कम प्रकीर्णन होता है
D लाल प्रकाश का सबसे अधिक प्रकीर्णन होता है
Ans:- (C) लाल प्रकाश का सबसे कम प्रकीर्णन होता है
Q.107 किसी भोजन बनाने वाले पात्र के लिए सबसे अधिक बांछनीय गुण कौन-से हैं ?
A उच्च विशिष्ट ऊष्मा धारिता और निम्न चालकता
B निम्न विशिष्ट ऊष्मा धारिता और उच्च चालकता
C उच्च विशिष्ट ऊष्मा धारिता और उच्च चालकता
D निम्न विशिष्ट ऊष्मा धारिता और निम्न चालकता
Ans:- (B) निम्न विशिष्ट ऊष्मा धारिता और उच्च चालकता