भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी

Q.61 स्वतन्त्र रूप से लटका चुम्बक किस दिशा में स्थित रहता है ?
A उत्तर-दक्षिण
B पूर्व-पश्चिम
C उत्तर-पूर्व
D दक्षिण-पश्चिम
Ans:- (A) उत्तर-दक्षिण
Q.62 ‘परमाणु बम’ किस सिद्धान्त पर आधारित है ?
A रासायनिक अभिक्रिया पर
B नाभिकीय संलयन पर
C परमाणुओं की आपसी टक्कर पर
D नाभिकीय विखण्डन पर
Ans:- (D) नाभिकीय विखण्डन पर
Q.63 नाभिकीय रिएक्टर में मन्दक के रूप में प्रयोग किया जाता है ?
A भारी जल
B सी एफ सी
C हाइड्रोजन
D नाइट्रोजन
Ans:- (A) भारी जल
Q.64 नाभिकीय रिएक्टर में नियन्त्रक के रूप में प्रयोग किया जाता है ?
A बोरिक एसिड
B कैडमियम छड़
C भारी जल
D सी एफ सी
Ans:- (B) कैडमियम छड़
Q.65 सूर्य एवं तारों से प्राप्त ऊर्जा एवं प्रकाश का स्रोत है ?
A नाभिकीय विखण्डन
B नाभिकीय संलयन
C वर्ण विक्षेपण
D विकिरण
Ans:- (B) नाभिकीय संलयन
Q.66 सूर्य बना हुआ है मुख्यत: ?
A हाइड्रोजन से
B हीलियम से
C कार्बन से
D ‘a’ एवं ‘b’ दोनों से
Ans:- (D) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों से
Q.67 नाभिकीय रिएक्टर सबसे पहले किसने बनाया ?
A रदरफोर्ड
B हेनरी बेकुरल
C फर्मी
D ऑटोहान
Ans:- (C) फर्मी
Q.68  वायुमण्डल की आर्द्रता मापने वाला यन्त्र है ?
A हाइड्रोमीटर
B हाइग्रोमीटर
C ग्रेवीमीटर
D मैनोमीटर
Ans:- (B) हाइग्रोमीटर
Q.69 विद्युत धारा को मापने के लिए प्रयुक्त यन्त्र है ?
A अमीटर
B वोल्टमीटर
C ऐम्पियर
D ट्रान्सफॉर्मर
Ans:- (A) अमीटर
Q.70 विद्युत परिपथ में फ्यूज कार्य करता है ?
A विद्युत धारा को कम या ज्यादा
B विद्युत परिपथ की रक्षा
C विभवान्तर का नियन्त्रण
D उपरोक्त सभी
Ans:- (B) विद्युत परिपथ की रक्षा