Current Affairs Quiz in Hindi 4 March 2024

Current Affairs Quiz in Hindi 4 March 2024

पोस्ट में Current Affairs Quiz in Hindi 4 March 2024 अपडेट किया गया है। जिससे आप अपने एग्जाम की तैयारी के लिए daily Current Affairs Quiz से जानकारी ले सकते है। टुडे करंट अफेयर्स क्विज के माध्यम से भारत देश विदेश में हो रही घटनाओ और गतिविधियों से सम्बंधित प्रश्न उपलब्ध किये है जो हमारे सामान्य ज्ञान को बढ़ाते है। सभी परीक्षाओ में करंट अफेयर्स से सम्बंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते है इसलिए यह 4 March Current Affairs Quiz Questions With Answers परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए काफी सहायक होंगे।

Current Affairs Quiz in Hindi 4 March 2024

Today 4 March 2024 Current Affairs Quiz Questions With Answers In Hindi

  • भारत के पहले सेप्टिक टैंक सफाई रोबोट का क्या नाम है?
  • किसे ‘वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर पीपुल्स च्वाइस अवार्ड 2023’ से सम्मानित किया गया है ?
  • वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2024 का आयोजन कहां किया जायेगा?
  • ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के नए ब्रांड एंबेसडर कौन बने है?
  • भारत के साथ सैफ विमेन्स अंडर-19 चैंपियनशिप का संयुक्त विजेता किसे घोषित किया गया?
  • विश्व श्रवण दिवस (World Hearing Day) कब मनाया जाता है?
  • चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑफिशियल स्पॉन्सर के तौर पर किसके साथ समझौता किया है?
  • हाल ही में किसे ‘आउटस्टैंडिंग बिजनेस वुमेन ऑफ़ द ईयर’ का पुरस्कार मिला है ?
  • केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर द्वारा लॉन्च किया गया ‘निवेशक सूचना और विश्लेषण मंच’ किस संस्थान ने विकसित किया?
  • क्रांतिकारी इमेजिंग तकनीक के लिए एडिथ और पीटर ओ’डॉनेल पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ?

ऊपरलिखित आज के महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स क्विज प्रश्न उत्तर की जानकारी निचे विस्तार में दी गयी है:-

Q.1 भारत के पहले सेप्टिक टैंक सफाई रोबोट का क्या नाम है?

A.) स्वैच SVS-1
B.) रोबोक्लीनर – बीटा
C.) क्लीनटेक
D.) होमोसेप एटम

Ans:- (D) होमोसेप एटम

Q.2 किसे ‘वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ द ईयर पीपुल्स च्वाइस अवार्ड 2023’ से सम्मानित किया गया है ?

A.) नीमा सरीखानी
B.) सुधीर शिवराम
C.) रथिका रामासामी
D.) विहान तल्या

Ans:- (A) नीमा सरीखानी

Q.3 वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट 2024 का आयोजन कहां किया जायेगा?

A.) दुबई
B.) लन्दन
C.) चेन्नई
D.) पेरिस

Ans:- (A) दुबई

Q.4 ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के नए ब्रांड एंबेसडर कौन बने है?

A.) नरेंद्र कुमार यादव
B.) रणवीर सिंह
C.) अनुराग ठाकुर
D.) शांतनु झा

Ans:- (A) नरेंद्र कुमार यादव

Q.5 भारत के साथ सैफ विमेन्स अंडर-19 चैंपियनशिप का संयुक्त विजेता किसे घोषित किया गया?

A.) बांग्लादेश
B.) पाकिस्तान
C.) नेपाल
D.) श्रीलंका

Ans:- (A) बांग्लादेश

यह भी पढ़े: 4 March  2024 Current Affairs Hindi

Q.6 विश्व श्रवण दिवस (World Hearing Day) कब मनाया जाता है?

A.) 2 March
B.) 3 March
C.) 4 March
D.) 5 March

Ans:- (B) 3 March

Q.7 चेन्नई सुपर किंग्स ने ऑफिशियल स्पॉन्सर के तौर पर किसके साथ समझौता किया है?

A.) सैमसंग
B.) टाटा ग्रुप
C.) एतिहाद एयरवेज़
D.) कतर एयरवेज़

Ans:- (C) एतिहाद एयरवेज़

Q.8 हाल ही में किसे ‘आउटस्टैंडिंग बिजनेस वुमेन ऑफ़ द ईयर’ का पुरस्कार मिला है ?

A.) डॉ बीना मोदी
B.) किरण मजूमदार शॉ
C.) मेघना अहलावत
D.) लीना तिवारी

Ans:- (A) डॉ बीना मोदी

Q.9 केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर द्वारा लॉन्च किया गया ‘निवेशक सूचना और विश्लेषण मंच’ किस संस्थान ने विकसित किया?

A.) IIT बॉम्बे
B.)  IIT बॉम्बे
C.) IIT मद्रास
D.) IIT कानपुर

Ans:- (B) IIT मद्रास

Q.10 क्रांतिकारी इमेजिंग तकनीक के लिए एडिथ और पीटर ओ’डॉनेल पुरस्कार किसे प्राप्त हुआ?

A.) डॉ. निताशा कौल
B.) अशोक वीरराघवन
C.) डॉ. अजय कुमार
D.) राकेश कपूर

Ans:- (B) अशोक वीरराघवन

यह भी पढ़े: 

ऐसी ही परीक्षा से सम्बंधित जानकारी के लिए हुमारे साथ जुड़े रहे। आपको जानकारी कैसे लगी अपनी प्रतिक्रिया या कोई सुझाव हो तो जरूर हमारे साथ कमेंट बॉक्स में साँझा करे। पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि सभी को अपना लक्ष्य प्राप्त करने सफलता हासिल हो।

धन्यवाद् ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *